मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। सीहोर जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम मुगीसपुर के मतदान केंद्र में साढ़े तीन फीट के 56 वर्षीय समीउल्लाह खान, और तीन फीट के 65 वर्षीय हबीबुल्लाह और उनकी तीन फीट की बहन शाहेदा (68 वर्ष) ने भी मतदान किया। बताया गया है कि विदिशा लोकसभा और भोपाल लोकसभा के लिए सीहोर जिले में मतदान हो रहा है सोमवार को जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम मुगीसपुर में मतदान केंद्र में साढ़े तीन फीट के 56 वर्षीय समीउल्लाह खान, और तीन फीट के 65 वर्षीय हबीबुल्लाह ने मतदान किया।
मुगीसपुर गांव में मतदान केंद्र पर उस समय सब लोग हैरान रह गए जब साढ़े तीन फिट और तीन फीट के दो मतदाताओं को अपने बीच पाया। मुगीसपुर निवासी समीउल्लाह खान की कद साढ़े तीन फीट है। वहीं, उनके बड़े भाई हबीबुल्लाह और उनकी बहन शाहेदा की कद महज तीन फीट है।
वही अनेक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला गर्मी का दौर है। इसलिए सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाता मतदान करने के लिए पहुंचे। केंद्रों पर लंबी कतारे भी कई जगह देखने को मिली। वही एमपी के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने ग्रह ग्राम जमोनिया हटे सिंह में मतदान किया और सभी से मतदान करने की अपील की। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान जारी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.