आगर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को आगर पहुंचे। आपको बता दें कि यहां पर उन्होंने भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दौरान पीएम मोदी को लेकर कहा कि कोरोना के टीके लगाकर प्रधानमंत्री ने सभी लोगों को संजीवनी दी है। कई देशों में दवाई बांटी है।
मुख्यमंत्री ने आगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा 4 तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में पैसा आजाएगा लाडली बहनों ने मुझे बहुत सारी मालाएं पहनाई, बहनों आप चिंता मत करना, कहने के लिए मैंने 5 तारीख बोली है। लेकिन 5 तारीख को रविवार फस गया तो एक दिन पहले ही लाडली बहना योजना का पैसा 1250 रूपये आपके खाते में आएगा।
उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना की राशि को लेकर कांग्रेसी हाय र भाजपा हाय र भाजपा कर रहे हैं। यह पैसे कहां से ला रहे हैं, लेकिन भाजपा तुमसे तो नहीं मांग रही है। तुम्हारा इतना छोटा मन है कि तुम कभी दे भी नहीं सकते हो।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.