मध्य प्रदेश के इंदौर नगर निगम की टीम ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध और अमानक स्तर की पॉलिथीन और डिस्पोजेबल आइटम बनाने वाली कंपनी पर छापामार कार्रवाई की है, टीम ने पालदा इलाके में मौजूद एसएम प्रोडक्ट फैक्ट्री पर दबिश दी, इस दौरान यहाँ का नजारा देखकर टीम भी हैरान रह गई, यहाँ ना सिर्फ अमानक स्तर की पॉलिथीन बनाई जा रही थीं। बल्कि इस पॉलिथीन से बड़ी मात्रा में डिस्पोजेबल आइटम बनाने का काम भी चल रहा था।
नगर निगम की टीम ने यहां पर रखे बड़े – बड़े बक्सों की जब जांच की तो इन से प्रतिबंधित प्लास्टिक के डिस्पोजेबल ग्लास सहित अन्य सामान बरामद किया है। बताया जा रहा है की इस फैक्ट्री में लम्बे समय से अमानक स्तर की पॉलिथीन से डिस्पोजेबल आईटम बनाने का काम किया जा रहा था।
जिसके बाद नगर निगम की टीम ने फैक्ट्री संचालक पर 1 लाख रुपये का फाइन किया है। इसके साथ ही मौके से मिला माल भी जब्त किया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी भी सूचना मिलने के बाद यहां पर पहुंच गए हैं। फिलहाल नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.