इंदौर में बागेश्वर सरकार से मिलने की जिद कर रही थी महिला, अचानक काट ली हाथ की नस , जानिए पूरा मामला..
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में हीरानगर थाना क्षेत्र में बागेश्वर धाम के कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा एक कथा का आयोजन किया जा रहा है। आपको बता दें कि मंगलवार को करीब 8 बजे कथा समाप्त हो गई थी इसके बाद महिला बागेश्वर महाराज से मिलने के लिए जिद कर रही थी सिक्योरिटी और अन्य लोगों ने महिला को रोका तो उसने अपने हाथ की नस काट ली।
तत्काल महिला को अस्पताल ले जाया गया। यह पूरा मामला इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र का है यहां पर कनकेश्वरी गार्डन में धीरेंद्र शास्त्री द्वारा कथा का आयोजन किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कटनी की रहने वाली महिला कथा में पहुंची थी और वह धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात करने के लिए जिद कर रही थी। जब सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोका तो उसने अपने हाथ की नस काट ली। महिला का इलाज एमवाय अस्पताल में चल रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.