विदिशा में एफएसटी और एसएसटी की टीम को चेकिंग के दौरान व्यापारियों के पास मिले सोने – चांदी के जेवर सहित नगद रुपए…
विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में लोकसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं। यहां पर एसएसटी और एफएसटी की टीम वाहनों को चेक कर रही है। शुक्रवार की देर रात को विदिशा – भोपाल रोड़ पर भंडारी पैलेस के आगे बने चेकिंग पॉइंट पर एसएसटी की टीम ने विदिशा के तीन व्यापारियों के पास बड़ी मात्रा में सोने – चांदी सहित नगद रुपए बरामद किए हैं। आपको बता दें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रिया ज्वेलर्स, चाहत ज्वेलर्स और कन्हैयालाल ज्वेलर्स के संचालक के पास 39 किलो चांदी 31 तोला सोने के जेवर और एक लाख रुपए नगद मिले हैं।
यह व्यापारी सलामतपुर के हाट बाजार से लौटकर विदिशा आ रहे थे।
इस दौरान एसएसटी और एफएसटी की टीम ने इनके वाहन को रोका और तलाशी लेने पर सोने – चांदी के जेवर और नगदी मिली। इस दौरान सूचना मिलने पर अन्य व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए और कहा की व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। व्यापारी हाट बाजार करने जाते हैं तो उनको रोका जाता है। मौके पर मौजूद अधिकारियों से भी व्यापारियों की बहस हो गई और व्यापारियों ने विदिशा को बंद करने की चेतावनी दे दी। व्यापारियों के वाहनों में मिले सोने – चांदी के जेवर और नगद राशि को सिविल लाइन थाने ले जाया गया।
व्यापारियों का कहना था कि वह शुक्रवार को सलामतपुर में भरने वाले हाट बाजार में गए थे और वहां से वापस आ रहे थे और जो जेवर उनके पास हैं। उसके बिल भी उन पर मौजूद हैं सारा सामान लीगल है। वहीं इस मामले पर एसडीएम क्षितिज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि तीन-चार व्यापारियों की गाड़ी में सोना – चांदी और कुछ कैश मिला है। यह व्यापारी सलामतपुर के हैं बाजार से वापस आ रहे थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.