राजगढ़ : राजगढ़ में नाबालिग से रेप करने के मामले में एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है। आरोप है कि युवक ने नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद नाबालिग के परिजनों ने आक्रोशित होकर युवक को नंगा कर जमकर पीटा। मामला पुलिस तक पहुंचा और मारपीट के 3 दोषियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
राजगढ़ जिले के जीरापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र की एक नाबालिग के साथ 26 जनवरी को एक युवक ने बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाकर रेप किया गया था, जिसे नाबालिग लड़की के परिजनों ने पकड़ लिया और उसे नंगा कर जमकर पीटा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके पश्चात पुलिस ने 3 लोगो के विरुद्ध केस भी दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक उक्त वायरल वीडियो गणतंत्र दिवस यानी की घटना वाले दिन का ही बताया जा रहा है, जिसमें कुछ लोग एक युवक को नग्न कर पीटते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल उक्त पीड़ित युवक के विरुद्ध जीरापुर थाने में एक 12 वीं कक्षा की नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाकर रेप करने के आरोप में पोस्को एक्ट सहित दुष्कर्म की धाराओं में प्रकरण दर्ज है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.