भोपाल। नगरीय निकायों में जलकर, संपत्तिकर सहित अन्य कर जमा करने के लिए लागू ई-नगर पालिका पोर्टल पर साइबर अटैक के बाद सरकार अब ऐसी घटनाओं से निपटने से लिए कार्ययोजना बनाएगी। इसके लिए अपर मुख्य सचिव गृह डा. राजेश राजोरा ने मंगलवार को नगरीय विकास एवं आवास, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, साइबर पुलिस, राज्य इलेक्ट्रानिक्स विकास निगम और सूचना अधिकारियों की बैठक बुलाई है। इसमें साइबर अटैक को रोकने और उसके बाद उठाए जाने वाले कदमों पर विचार किया जाएगा।
बता दें कि 21 दिसंबर को ई-नगर पालिका साफ्टवेयर पर साइबर अटैक हुआ था। इसके माध्यम से भोपाल नगर निगम को छोड़कर 412 निकायों में प्रापर्टी टैक्स, मैरिज सर्टिफिकेट, वाटर कनेक्शन, बिल भुगतान तथा ट्रेड लाइसेंस सहित अन्य सेवाएं आनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराई जाती हैं।
साइबर अटैक के कारण नगरीय विकास एवं आवास विभाग के सभी सर्वरों तथा अन्य नेटवर्क को बंद कर दिया गया था और जांच चल रही है। उधर, गृह विभाग ने इस घटना को देखते हुए प्रदेश में साइबर सुरक्षा को लेकर रोकथाम के उपायों पर कार्ययोजना बनाने का निर्णय लिया है।
बैठक में विभाग और विभागाध्यक्ष कार्यालयों में मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी की नियुक्ति, विभिन्न ई-गर्वनेंस परियोजना अंतर्गत संचालित वेबसाइट व पोर्टल के डोमन नेम पंजीयन, साइबर सुरक्षा आडिट की प्रक्रिया और स्थिति आदि पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.