भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा बड़े बहुमत के साथ जीत की ओर बढ़ रही है। भाजपा की इस जीत में सबसे अहम शिवराज सरकार की लाड़ली बहना योजना को बताया जा रहा है। कांग्रेस ने इसके मुकाबले में अपने वचन पत्र में 11 गारंटियां दी थी, लेकिन ‘लाड़ली बहना’ इन सब पर भारी पड़ी।
कांग्रेस लाई थी नारी सम्मान योजना की गारंटी
भाजपा की लाड़ली बहना योजना के मुकाबले में कांग्रेस नारी सम्मान योजना लाने की गारंटी दी थी, जिसमें महिलाओं को डेढ़ हजार रुपये देने की बात कही गई। इसके साथ ही पढ़ो-पढ़ाओ योजना वचन पत्र में लेकर आई, कांग्रेस यह योजना भाजपा की लाड़ली लक्ष्मी योजना को टक्कर में लाई थी।
कांग्रेस ने दी थी ये 11 गारंटी
– नारी सम्मान योजना में महिलाओ को 1500 रुपये महीना
– कांगेस ने 500 रुपये में सिलिंडर देने का वादा किया
– 100 यूनिट बिजली फ्री और 200 यूनिट का बिजली बिल हाफ करने का वादा
– पिछली बार की तरह किसानों को का कर्जा माफ करने की गारंटी
– सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना
– किसानों को सिंचाई लिए 5 हार्स पावर का बिजली बिल फ्री
– किसानों का बिजली बिल भी माफ करने का वादा
– मध्य प्रदेश में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा
– किसानों को सिंचाई के लिए 12 घंटे बिजली
– मध्य प्रदेश में जातिगत जनगणना कराने का वादा
– किसानों पर किए गए केस वापस किए जाएंगे
यह है लाड़ली बहना योजना
मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार की लाड़ली बहना योजना में 21 वर्ष और उससे ऊपर की विवाहित महिलाओं को शामिल किया गया है, जिन्हें महीने 1250 रुपये दिए जा रहे हैं। सीएम शिवराज ने इसे बढ़ाकर 3 हजार रुपये करने की बात भी कही थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.