जबलपुर। अधारताल स्थित कृषि विश्वविद्यालय में सुबह आठ बजे से शुरू हो रहे विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतगणना के नतीजे राहगीर भी देख सकेंगे। दरअसल विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने मतगणना का आंखों देखा हाल देखने के लिए शहर के चौराहों में बड़ी स्क्रीन लगवाई है। यह बड़ी स्क्रीन शहर के हृदय स्थल सिविक सेंटर पार्क और छोटी लाइन फाटक चौराहे के पास लगवाई गई है। जिसमें सुबह आठ बजे से मतगणना स्थल का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा, इतना ही नहीं मतों की गणना का हर एक पहलू एवं पल-पल की जानकारी भी स्क्रीन पर देख सकेंगे।
मतगणना स्थल पर मीडिया सेंटर बनाया है
मतगणना के कवरेज के लिए मतगणना स्थल पर मीडिया सेंटर बनाया है। वहीं मतगणना स्थल में प्रवेश के लिए व्यवस्था निर्धारित की गई है। कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित इंडियर कॉफी हाउस के गेट से मतगणना कर्मी एवं उम्मीदवारों के अभिकर्ता प्रवेश कर सकेंगे। मीडिया कर्मी तीन नंबर गेट से प्रवेश करेंगे। मीडिया कर्मियों के वाहनों की पार्किंग मीडिया सेंटर के पीछे वाले मैदान में होगी।
पूरी प्रक्रिया कैमरे में होगी कैद
मतगणना की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। वीडियो कवरेज में गणना कर्मियों की रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया, स्ट्रांग रूम खोलने की प्रक्रिया, ईवीएम का स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष में अंतरण, मतगणना कक्ष की व्यवस्थाएं, मतगणना केन्द्र पर सामान्य मतगणना की प्रक्रिया तथा रिटर्निंग अधिकारी की मेज पर सामान्य सारणीकरण की प्रक्रिया, ईव्हीएम की दोबारा जांच की प्रक्रिया, मतगणना कक्ष एवं मतगणना केंद्र के भीतर और बाहर की सुरक्षा व्यवस्था, मतगणना केंद्र पर अभ्यर्थियों एवं उनके अभिकर्ताओं की उपस्थिति, परिणाम की घोषणा की प्रक्रिया तथा मतगणना की प्रक्रिया के दौरान किसी भी समय होने वाली घटनाएं शामिल होंगी।
यहां देखें परिणाम
मतगणना के परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://results.eci.gov.in और वोटर हेल्पलाइन एप पर देखें जा सकेंगे। वोटर हेल्पलाइन एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा https://ceomadhyapradesh.nic.in पर भी मतगणना के परिणाम प्रदर्शित किये जाएंगे। एक सौ छब्बीस टेबिल पर होगी ईव्हीएम के मतों की गणना होगी। इनमें बरगी, जबलपुर उत्तर, पनागर और सिहोरा की 18-18 राउंड में होगी गिनती पूरी। पाटन, जबलपुर पूर्व और जबलपुर पश्चिम में मतगणना के 17-17 राउंड में होगी, वहीं जबलपुर केंट की 16 चक्र में मतगणना की जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.