दमोह। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दमोह संसदीय क्षेत्र के आठ भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में सभा को संबोधित करने के लिए दमोह रहे हैं लगभग 1 घंटे के कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र मोदी भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे। इसके उपरांत गुना के लिए प्रस्थान करेंगे।
दमोह के इस विहंगम दृश्य से साफ है कि मध्य प्रदेश में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार बनना तय है। आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन का वंदन। https://t.co/E1CDI4jp6V
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2023
34 वर्षों उपरांत दमोह में आगमन
यह पहला अवसर जब 34 वर्षों उपरांत दमोह में किसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन हो रहा है। इसके पूर्व वर्ष 1989 में लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री चंद्रशेखर एक चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए दमोह आए थे। इसके उपरांत कल नरेन्द्र मोदी 34 वर्ष बाद प्रधानमंत्री के रूप में किसी का आगमन हो रहा है। मोदी सुबह 11:20 पर खजुराहो से हेलीकॉप्टर के माध्यम से दमोह आएंगे तथा 12:15 पर दमोह से गुना के लिए रवाना होंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.