सिवनी। चाक-चौबंद और तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिवनी के कटंगी बायपास कार्यक्रम स्थल में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सभा में सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा जिलों की विधानसभा क्षेत्रों के 13 भाजपा प्रत्याशी कार्यक्रम सभा में मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री की जनसभा रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री द्वय प्रहलाद पटेल व फग्गनसिंह कुलस्ते, भाजपा प्रदेश मंत्री कविता पाटीदार, सिवनी-बालाघाट सांसद डा. ढालसिंह बिसेन सहित भाजपा पदाधिकारी शामिल होंगे।
तीनों जिलों से जनसमुदाय को प्रधानमंत्री की सभा में आमंत्रित किया गया है। भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा में करीब सवा लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने का अनुमान है, इसी के अनुसार 12 एकड़ क्षेत्रफल में सभा स्थल व हेलीपेड तैयार किया गया है।भाजपा उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने बताया कि कार्यकर्ताओं के माध्यम से अधिक से अधिक नागरिकों से प्रधानमंत्री की सभा में पहुंचने आमंत्रित किया गया है।
गोंदिया एयरपोर्ट से सिवनी पहुंचेगा हेलीकाप्टर
तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गोंदिया एयरपोर्ट से रविवार सुबह 11.05 बजे हेलीकाप्टर से उड़ान भरकर 11.50 बजे सिवनी के कार्यक्रम स्थल पर बने हेलीपेड में पहुंचेंगे। 12 बजे से प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12.55 बजे कार्यक्रम स्थल पर बने हेलीपेड से गोंदिया एयरपोर्ट के लिए प्रधानमंत्री विशेष विमान से रवाना होंगे।
शहर से करीब 5 किलोमीटर दूर कटंगी बायपास के पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा मानकों के अनुरूप मंच व कार्यक्रम स्थल को दिल्ली प्रधानमंत्री कार्यालय सहित एसपीजी के वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में तैयार किया जा रहा है।
एसपीजी की निगरानी में कार्यक्रम स्थल
कार्यक्रम स्थल को विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) ने पूरी तरह से अपनी निगरानी में रखा है। यहां पर बड़ी संख्या में सशस्त्र सुरक्षा बलों के साथ, पुलिस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों के जवानों को तैनात किया गया है।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के आला अधिकारियों की कार्यक्रम स्थल पर 24 घंटे मौजूदगी बनी हुई है। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने गृह मंत्रालय सहित वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों द्वारा आयोजन स्थल पर लगातार नजर रखी जा रही है। कार्यक्रम स्थल पर डेढ़ हजार से अधिक पुलिस और सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे।
29 साल बाद आएंगे प्रधानमंत्री
देश के प्रधानमंत्री का 29 साल बाद सिवनी दौरा तय हुआ है। 1993 में पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने सिवनी में चुनावी सभा को संबोधित किया था। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी क्षितिज सिंघल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सिवनी आगमन को देखते हुए सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करने हेतु किसी भी प्रकार के यूएवी-ड्रोन को उड़ाने प्रतिबंधित करते हुए नो फ्लाईंग जोन घोषित किया है।
कलेक्टर से अनुमति लिए बगैर सभी प्रकार के यान को उड़ाना प्रतिबंधित रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित के खिलाफ भारतीय दंड संहिता एवं अन्य सुसंगत प्रावधानों के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अभियोजन की कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश प्रधानमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावशील रहेगा।
3 नवंबर को पुलिस कंट्रोल रूम में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन उमेश जोगा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सिवनी आगमन की सुरक्षा व्यवस्था पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में एडीजी ने वीवीआईपी आगमन की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
शनिवार को भी एडीजी स्तर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक छिंदवाड़ा रेंज, सिवनी पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह सहित जिले के बाहर से आए अधिकारी उपस्थित रहे।
इलेक्ट्रानिक उपकरण, पेय पदार्थ की बाटल ले जाना प्रतिबंधित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा के संबंध में प्रशासन ने सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश जारी किए हैं। भाजपा ने प्रधानमंत्री की सभा में नागरिकों व कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि कार्यक्रम स्थल पर किसी तरह का बैग या थैला लाना वर्जित है।
बीड़ी, सिगरेट, माचिस, लाईटर या अन्य धूम्रपान वाले सामान लाना प्रतिबंधित है। नुकीली वस्तु या मेटल से बने औजार जैसे केची, चाकू, ब्लेड इत्यादि लाना वर्जित है। कार्यक्रम स्थल में किसी प्रकार के तरल पदार्थ, पेय पदार्थ के बाटल या पाऊच लाना प्रतिबंधित है।
मोबाइल के अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकारणों का लाना वर्जित है। सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करने का आग्रह किया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.