बालाघाट। लालबर्रा के ग्राम सूरजाटोला के 60 वर्षीय किसान की कीटनाशक दवा के संपर्क में आने से उपचार के दौरान मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पंचनामा कार्रवाई को पूर्ण किया है। बुधवार को चिकित्सक व परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है, मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।
खेत में कर रहा था कीटनाशक का छिड़काव
नंदकिशोर पिता जीवनलाल दशहरे 60 वर्ष सूरजाटोला निवासी खेती किसानी कर रहे थे। खेत में दवा के छिड़काव के दौरान कीटनाशक दवा के संपर्क में आ गए जिससे वह बेहोश हो गए। परिजनों ने देख एबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
स्थिति गंभीर होने पर परिजन निजी अस्पताल लेकर गए
जिला अस्पताल में उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर परिजन निजी अस्पताल लेकर गए जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को विवेचना में लिया और फिर शव को जिला अस्पताल में लाया गया, यहां बुधवार को अग्रिम कार्रवाई को पूर्ण किया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.