जबलपुर। संजीवनी नगर थाना क्षेत्रातंर्गत नमन विहार कालोनी में एक किराना दुकान से चोरी कर भाग रहे आरोपित को दुकानदार ने कैंची फेंककर मार दी। कैंची आरोपित की जांघ में जा धंसी। गंभीर रूप से घायल युवक की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। पुलिस मामले में पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रहीं है, ताकि आगे की वैधानिक कार्रवाई हो सके।
अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया
पुलिस ने बताया कि नमन विहार कालोनी में जगदम्बा किराना स्टोर्स है। जिसके संचालक अभिषेक ठाकुर है, जिनकी दुकान घर पर ही है। युवक दुकान से कुछ चोरी कर भागा। जिसे अभिषेक ने देख लिया, उसने आरोपित को रोकने के लिए कैंची फेंक कर मारी, जो कि आरोपित तरुण उर्फ गोलू उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बौछार जिला नरसिंहपुर हाल निवासी नमन विहार कलोनी की जांघ में जा धंसी। गंभीरावस्था में अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने आरोपित तरुण को मृत घोषित कर दिया।
120 रुपये चोरी कर भाग रहा था आरोपित
आरोपित तरुण सुबह दुकान के सामने से गुजरा, देखा कि दुकान में कोई नहीं है, जिस पर उसने ड्राज से 120 निकाले और तेजी से भागने लगा। इसी दौरान दुकान संचालक अभिषेक ने उसे देख लिया, जिसने उसे रोकने के लिए समीप रखी कैंची फेंक कर मारी। जिससे घायल होकर तरुण की मौत हो गई।
तरुण की मौत एक हादसा था, मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज होगा या फिर गैर इरातदन हत्या का। इसकों लेकर पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल आरोपित अभिषेक पुलिस की हिरासत में है।
-रमेश कुमार, टीआइ संजीवनी नगर।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.