भोपाल। गुरुवार दोपहर वह पत्नी-बेटे के साथ बाइक से अपने घर लौट रहा था। कमलापार्क में पेट्रोल पंप के सामने पहुंचते ही अचानक उसके सीने में दर्द उठा। सड़क किनारे बाइक रोकते ही उस व्यक्ति की सांसें उखड़ने लगी थीं। वह पसीने से लथपथ हो गया था।
इस दौरान वहां से गुजर रहे ट्रैफिक के सिपाही ने एक पल की देर लगाए बिना उस व्यक्ति को जमीन में सीधा लिटाकर सीपीआर देना शुरू कर दिया। दो मिनट के अंदर ही उसकी धड़कन सामान्य हो गईं। सिपाही की कर्तव्य परायणता को देखते हुए पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र ने उसे एक हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
नेहरू नगर पुलिस लाइन में रहने वाले विपिन अत्री ट्रैफिक थाने में सिपाही हैं। विपिन, गुरुवार दोपहर करीब दो बजे खाना खाने के लिए मोती मस्जिद पाइंट से अपने घर जा रहे थे। कमलापार्क स्थित पेट्रोल पंप के उन्होंने एक बुजुर्ग को सड़क किनारे तड़पते हुए देखा। पास ही बुजुर्ग की पत्नी और बेटा बदहवास हालत में खड़े थे।
माजरा भांपते ही विपिन ने उस व्यक्ति को जमीन पर सीधा लिटाकर सीपीआर देना शुरू किया। देखते ही देखते उनकी धड़कनें सामान्य होने लगी। उन्होंने आंखें खोल दी। एहतियात के तौर पर विपिन ने एंबुलेंस बुलवाकर उन्हें हमीदिया अस्पताल के लिए रवाना कर दिया।
पुलिस लाइन में लिया था प्रशिक्षण
विपिन ने बताया कि जून माह में नेहरू नगर पुलिस लाइन में सीपीआर देने का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया थ। तब उन्होंने भी प्रशिक्षण लिया था। गुरुवार को बुजुर्ग ही हालत देखते हुए उसने भांप लिया था, कि उसे हार्ट अटैक आया है। समय पर सीपीआर देने पर उसकी जान बच गई। उसे इस बात का गर्व है कि वह किसी का जीवन बचाने में कामयाब हो सका।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.