इंदौर। बाणगंगा थाना पुलिस ने कुख्यात अपराधी फरहान चंदनवाला को गिरफ्तार किया है। वह नशीली गोलियां सप्लाई करने आया था। पुलिस ने फरहान से 570 प्रतिबंधित गोलियां जब्त की हैं। आरोपित पर 21 अपराध पंजीबद्ध हैं।
बाणगंगा टीआइ नीरज बिरथरे के मुताबिक, क्राइम ब्रांच के साथ संयुक्त कार्रवाई में फरहान खान चंदनवाला निवासी रानीपुरा और अकील अंसारी निवासी रानीपुरा को नमकीन क्लस्टर के पास से पकड़ा गया है। आरोपितों से 64 ग्राम वजनी 570 नशीली गोलियां मिली हैं। ये गोलियां प्रतिबंधित हैं। इतनी तादाद में गोलियां कहां से खरीदी, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। फरहान के विरुद्ध लूट, लूट की कोशिश, मारपीट, अड़ीबाजी, हथियार तस्करी के करीब 21 प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
छात्रों के फ्लैट से तीन लैपटाप चोरी
इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र की एक इमारत से चोर छात्रों के तीन लैपटाप चुरा ले गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों को ढूंढ रही है। पुलिस के मुताबिक, गंगादेवी नगर निवासी आदित्य अशोक जायसवाल की शिकायत पर केस दर्ज किया है। आरोपित तुलसी अपार्टमेंट में घुसे थे। फ्लैट (304) से आदित्य, उज्ज्वल, करण सराठे के तीन लैपटाप चुरा ले गए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.