इंदौर। करोड़ों की संपत्ति को लेकर किन्नरों के दो गुट भिड़ गए और चाकू से हमला किया। विवाद के पीछे करोड़ों की प्रापर्टी और नेग मांगने के लिए इलाका बताया जा रहा है। पुलिस दो केस दर्ज कर चुकी है। दोनों पक्षों के विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्रवाई भी की जा रही है।
हमले के डर से बाउंसर लेकर चलते है किन्नर
बाला किन्नर (परदेशीपुरा) ने फज्जो, पायल, गनिया और गुंजन (नंदलालपुरा) किन्नर पर हमले का आरोप लगाया है। सभी से जान का खतरा बताकर पुलिस आयुक्त से सुरक्षा मांगी है। बाला ने घर पर चार बाउंसर भी लगाए है। उसने पुलिस से कहा कि वर्ष 2017 में नंदलालपुरा डेरे पर रह कर किन्नरों के साथ धन अर्जित करती थी। कुछ वर्षों पूर्व वह नंदलालपुरा डेरे से अलग हो गई।
आरोपित किन्नर उसको परेशान कर रहे हैं। 20 सितंबर को आरोपित किन्नर घर आकर धमका कर गए हैं। घर पर लगे बाउंसर के साथ भी मारपीट की और धमकाया। बाला ने शिकायत के साथ सीसीटीवी कैमरे से फुटेज भी उपलब्ध करवाए हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.