रविवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री अधिक 22.2 डिग्री दर्ज किया गया। शहर के होलकर स्टेडियम में आज भारत-आस्ट्रेलिया के दौरान वर्षा होने की संभावना है। हालांकि मैच के दौरान हल्की वर्षा होने के कारण कुछ समय के लिए मैच बाधित हो सकता है।
भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानी वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक रविवार को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक रुक रुककर गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा का दौर जारी रहेगा। शाम के समय अल्प समय के लिए तेज बौछारों के कारण मैच रोकने की स्थिति भी बन सकती है। शनिवार को शहर में बादल छाए रहे और धूप भी खिली।
दिन में पश्चिमी हवाएं 8 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चली। बादलों के कारण दिन के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिली और अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 29.2 डिग्री दर्ज किया। शनिवार सुबह के समय धुंध का असर रहा और न्यूनतम द्श्यता 2 हजार मीटर तक दर्ज की गई।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इंदौर में अब भारी वर्षा का दौर खत्म हो गया है और अगले दो से तीन गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। इंदौर में एयरपोर्ट स्थित वेदर स्टेशन पर इस मानसून1 सीजन में अब तक 1139 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हो चुकी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.