इंदौर। 11 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले आठ दिन से मप्र की समस्त मंडियां बंद हैं, लेकिन मंडी गेट के बाहर सीमित रूप से दलहन के प्राइवेट में कारोबार हो रहे हैं। काबुली चने की सुस्त आवक के सामने लेवाली अच्छी बनी हुई है, जबकि काबुली में निर्यातकों की भी छुटपुट मांग देखी जा रही है। इससे इसके दामों में फिर से तेजी का वातावरण बनने लगा है।
दरअसल, त्योहारी मांग भी जल्द निकलने की संभावना है। इधर, मंडियों में हड़ताल चलने के कारण मांग की पूर्ति के लिए दिक्कत हो रही है। कुल मिलाकर काबुली चने के दाम भविष्य में मजबूती बने रहने की संभावना है। सप्ताह के पहले ही दिन काबुली चना कंटेनर में 400 रुपये प्रति क्विंटल तक उछाल देखा गया। कंटेनर में भाव बढ़कर डालर चना 40/42 16600, 42/44 16400, 44/46 16200, 58/60 15200, 60/62 15100, 62/64 15000 रुपये क्विंटल पर पहुंच गया।
अक्टूबर में काबुली की बोवनी शुरू होगी तो बीज के लिए भी काबुली चने की मांग में इजाफा होने की संभावना है। काबुली की बोवनी अगले सीजन गुजरात, मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों में बढ़ने की संभावना है लेकिन फिलहाल काबुली चने में मंदी के आसार कम हैं। इधर, दालों में भी लेवाली कमजोर है। इसके चलते भाव में गिरावट की स्थिति बनी हुई है। सोमवार को तुवर दाल महाराष्ट्र 200, मूंग दाल-मोग मूंग में 100 और उड़द दाल में 100 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट रही।
दालों के दाम – चना दाल 8400-8500, मीडियम 8600-8700, बेस्ट 8800-8900, मसूर दाल 7750-7850, बेस्ट 7950-8050, मूंग दाल 10800-10900, बेस्ट 11000-11100, मूंग मोगर 11500-11600, बेस्ट 11800-11900, तुवर दाल 13900-14000, मीडियम 14800-14900, बेस्ट 15700-11800, ए. बेस्ट 15200-16200 से 16400, व्हाइटरोज तुवर दाल 16700, उड़द दाल 10500-10600, बेस्ट 10700-10800, उड़द मोगर 11300-11400, बेस्ट 11500-11600 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।
चावल के दाम – दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11500-125500, तिबार 9500-10000, बासमती दुबार पोनिया 8500-9000, मिनी दुबार 7500-8000, मोगरा 4200-6500, बासमती सेला 7000-9500 कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4500-5000, परमल 3200-3400, हंसा सेला 3400-3600, हंसा सफेद 2800-3000, पोहा 4300-4700 रुपये क्विंटल के भाव बताए गए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.