नई दिल्ली। एशिया कप में भारत और नेपाल के बीच श्रीलंका के कैंडी में खेले जा रहे मैच में नेपाल के खिलाड़ी आसिफ शेख ने एक अनोखा रिकार्ड बना लिया। भारत के खिलाफ खेलते हुए आसिफ ने अर्धशतक जड़ दिया। ऐसा करके वो एशिया कप में अर्धशतक लगाने वाले नेपाल के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
कैच छूटा और बच गए आसिफ
भारत के खिलाफ मैच के दौरान आसिफ के शाट मारने के बाद फील्डिंग कर रहे खिलाड़ी से कैच छूट गया। इसके बाद उन्होंने रनों की झड़ी लगा दी और 97 गेदों में 8 चौकों के साथ 58 रन का योगदान दिया। भारत के खिलाफ भी उनका यह पहला अर्धशतक रहा और आसिफ के वनडे करियर का यह 10वां अर्धशतक रहा।
भारत के खिलाफ रही शानदार शुरुआत
कैंडी के स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में नेपाल क्रिकट टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। कुशल भुर्तेल और आसिफ शेख ने मिलकर 65 रनों की साझेदारी की, इस दौरान उन्होंने 9.5 ओवर खेले। नेपाल के दोनों क्रिकेटर्स की किस्मत से भारतीय फील्डर्स उनके कैच नहीं पकड़ पाए। इसके बाद भुर्तेल ईशान किशन के हाथ में कैच दे बैठे।
टीम इंडिया ने नेपाली बल्लेबाजों को समेटा
टीम इंडिया के मोहम्मद सिराज ने आसिफ शेख को पवेलियन लौटाया। रवींद्र जडेजा की बालिंग के आगे नेपाल टीम का मिडिल आर्डर खास कमाल नहीं दिखा पाया। टीम इंडिया के सिराज और शमी की बालिंग ने नेपाली बल्लेबाजों को तेजी से रन नहीं बनाने दिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.