हेमंत सोरेन को इससे पहले दो बार ईडी ने समन दिया था, लेकिन वह एक बार ईडी के सामने पेश नहीं हुए। ईडी ने 14 अगस्त और फिर 24 अगस्त को समन भेजा था। उन्होंने ईडी को पत्र लिखा कि वह ईडी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाएंगे। वह कोर्ट के आदेश का इंतजार करेंगे। उसके बाद ही कोई कदम उठाएंगे। हेमंत सोरेन को अभी तक सुप्रीम कोर्ट से कोई डेट नहीं मिली है।
ईडी के पास ये हैं रास्ते
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अगर तीसरे समन पर भी ईडी के सामने नहीं पहुंचते हैं, तो ईडी मुख्यमंत्री को चौथा व पांचवा समन भी भेज सकती है। फिर भी वह नहीं पेश होते हैं, तो ईडी के पास कोर्ट जाने का भी रास्ता है। ईडी कोर्ट में जाकर यह बताएगी कि मुख्यमंत्री ईडी को जांच में किसी भी तरह का सहयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री के खिलाफ जमानतीय वारंट, फिर भी पेश ना होने पर गैर जमानती वारंट भी निकलवा सकते हैं। उसके बाद कुर्की जब्ती की भी कार्रवाई हो सकती है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.