वन नेशन वन इलेक्शन पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का बड़ा बयान, बोले – पीएम मोदी के नेतृत्व में हुए ऐतिहासिक काम
भोपाल। केंद्र में बैठी मोदी सरकार द्वारा ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ के विचार को लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की अध्यक्षता में कमेटी गठित के फैसले के बाद देशभर में इस मुद्दे पर बहस छिड़ गई। इस संदर्भ में मप्र भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा का भी बयान सामने आया है। शुक्रवार को राजधानी में मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि मैं ऐसा मानता हूं वन नेशन वन इलेक्शन हो, वन नेशन वन राशन कार्ड हो। माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश के अंदर एक नहीं, पता नहीं कितनी ऐसी व्यवस्था की हैं, जो जनमत चाहता है। देश की व्यवस्था के लिए इनकी जरूरत है।
वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एक नहीं, कई ऐतिहासिक काम हुए हैं। वन नेशन वन इलेक्शन पर भी चर्चाएं समाज के अंदर होती रही हैं और चर्चाएं चल रही हैं। आगे क्या होगा या नहीं होगा, या समाज को जो अभिमत होगा, उसके आधार पर प्रधानमंत्री जी की जो सोच बनेगी….. उसके आधार पर चीजें तय होंगी। लेकिन आज इस पर कुछ कहा जाए, मैं इसे उचित नहीं मानता।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.