मालथौन। मालथौन थाना क्षेत्र के ग्राम पीपरखिरिया से पुलिस ने पिता पुत्र के पास से 27 पैकेट गांजा बरामद किया है। प्रत्येक पैकेट में एक किलो से अधिक गांजा था। बरामद किए गए कुल गांजे का वजन 32 किलो 220 ग्राम और बाजार कीमत लगभग सवा तीन लाख रुपये है।
मालथौन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने ग्राम पीपरखिरिया निवासी विजय सिंह दांगी और सुरेंद्र सिंह के घर दबिश दी तो विजय सिंह के कमरे में एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बड़ी थैली रखी मिली। थैली में भूरे, काले और हल्के सफेद रंग के पन्नियो के 27 पैकेट मिले। सभी पैकेट में मादक पदार्थ गांजा था। सभी 27 पैकेट्स में 32 किलो 224 ग्राम गांजा था। बरामद गांजे की बाजार में कीमत लगभग सवा तीन लाख रुपये आंकी गई है। सुरेंद्र सिंह के पास से लगभग 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत 9000 रुपये के आसपास थी।
तीन किलो 900 ग्राम गांजा बरामद
बीना। ग्राम बसाहरी टाढ़े से खिमलासा थाना पुलिस ने दो आरोपितों के पास से लगभग तीन किलो 900 ग्राम गांजा जब्त किया है। जानकारी अनुसार वीर सावरकर वार्ड बीना निवासी महेंद्र साहू और ब्रह्मानंद दांगी बाइक से गांजा ले जाने की कोशिश में थे।
सूचना पर पुलिस ने रात एक बजे दबिश देकर इन्हें पकड़ा। इनके पास से जब्त दोनों पैकेट खोले गए तो उनमें गीले पत्ते थे। जांच करने पर पता चला कि यह गांजा है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी मोहन मर्सकोले ने बताया कि बरामद गांजे की कीमत लगभग 40 हजार रुपये है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.