इंदौर। शहर की सुख-समृद्धि और मंगल कामना लिए बुधवार को खजराना गणेश को विशाल राखी अर्पित की जाएगी। 144 वर्ग फीट की यह राखी रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त के अनुसार रात 9.10 बजे गणेश जी को अर्पित की जाएगी। 15 कलाकारों ने पांच दिन में इस विशाल राखी का निर्माण किया है, जो भगवान गणेश के नौ रूपों को लिए है। मध्य में गणेशजी की आकृति बनाई गई और उसके चारों ओर अष्टविनायक बनाए गए हैं। राखी श्रीगणेश भक्त समिति द्वारा तैयार की गई है।
- 100 किलो वजनी है राखी
- 101 मीटर लंबी है इसकी डोर
- 10 दिन में 15 कलाकारों ने किया निर्माण
- लोहे की रिंग, थर्माकोल, कपड़ा, रस्सी, गोटा, रंग, चमक का उपयोग निर्माण में हुआ
मनेगा रक्षाबंधन पर्व, भाई की कलाई पर सजेगी राखी
भाई-बहन के रिश्ते का रक्षाबंधन पर्व बुधवार को मनाया जाएगा। भाई की कलाई पर बहन नेह की राखी बांधेगी एवं भाई बहन की रक्षा का वचन देंगे। भाई की मंगल कामना लिए बहन भाई को रेशम की डोर बांधकर रिश्ते की सलामती की भगवान से कामना भी करेंगी। रक्षाबंधन पर्व को लेकर शहर में खासा उत्साह है। मंगलवार की रात तक राखी की खरीदारी का दौर चलता रहा।
श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि पर मनाए जाने वाले इस पर्व पर इस बार भद्रा का साया है जो रात रात 9.02 बजे तक रहेगा। इसलिए इसके बाद ही रक्षाबंधन पर्व मनाया जाएगा। भद्रा का साया होने के कारण बेशक राखी बांधने के समय को लेकर असमंजस की सि्थति है पर उत्साह कम नहीं है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.