Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

प्याज पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगने से 2 सौ रुपये क्विंटल घटे दाम, किसानों ने कहा- खरीदी ना होने पर होगा आंदोलन

5
रतलाम । केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगा दी है, जिससे किसानों में नाराजी बनी हुई है। प्याज के दाम करीब 2 सौ रुपये क्विंटल घट गए हैं। गुरुवार को किसान नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि शासन से निर्देश है कि नाफेड किसानों से 24.10 रुपये क्विंटल के भाव से प्याज खरीदेगा, लेकिन जिले में अभी तक खरीदी शुरू नहीं हुई है। शीघ्र केंद्र खोलकर खरीदी शुरू नहीं की, तो 29 अगस्त से आंदोलन किया जाएगा।

किसान-मजदूर कांग्रेस संगठन ने निर्यात शुल्क लगाने के विरोध में 21 अगस्त को बैठक कर 22 अगस्त को महू रोड स्थित कृषि मंडी में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया था। 23 अगस्त को भी 90 प्रतिशत किसानों ने कृषि मंडी व पावर हाउस रोड स्थित लहसुन प्याज मंडी की नीलामी में हिस्सा नहीं लिया था। वहीं अनाज मंडी से वाहन रैली निकाली थी। इसी बीच सरकार ने नाफेड को प्याज खरीदी के आदेश दिए। किसानों को इसकी जानकारी मिली तो आंदोलन की गति धीमी कर दी। गुरुवार को किसान नेता डीपी धाकड़, राजेश पुरोहित, समरथ पाटीदार, भगवतीलाल पाटीदार आदि ने कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को ज्ञापन सौंपा

कार्रवाई की मांग

किसान नेता डीपी धाकड़ ने बताया कि जब सरकार ने खरीदी करने के आदेश दिए, तो फिर नाफेड खरीदी क्यों नहीं कर रहा है। किसानों का प्रतिनिधिमंडल ने एसपी राहुलकुमार लोढा से भी मिला। धाकड़ ने बताया कि आंदोलन खत्म नहीं हुआ है। हम नाफेड की खरीदी का इंतजार कर रहे हैं। 29 अगस्त तक खरीदी शुरू नहीं की तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

2300 रुपये क्विंटल बिका प्याज

एक सप्ताह पहले जहां प्याज के दाम करीब 2600 रुपये तक पहुंच गए थे, वहीं अब दामों में कमी आ रही है। 16 अगस्त को नीचे में प्याज जहां नीचे से 735 रुपये व उंचे में 2550 से 2602 रुपये प्रति क्विंटल बिका था। गुरुवार को दाम 580 रुपये से 2301 रुपये क्विटंल तक रहे।

आवक व दाम पर एक नजर

तारीख आवक दाम (क्विंटल के)

  • 14 अगस्त 46919 735 से 2550 रुपये
  • 16 अगस्त 35868 725 से 2602-रुपये
  • 17 अगस्त 50687 675 से 2460 रुपये
  • 18 अगस्त 43555 620 से 2481 रुपये
  • 19 अगस्त 31895 651 से 2460 रुपये
  • 22 अगस्त 08523 600 से 2375 रुपये
  • 24 अगस्त 00273 580 से 2301 रुपये

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.