इंदौर में विश्वविद्यालय में एनएसयूआई का हंगामेदार प्रदर्शन पुलिस ने किया वाटर कैनन का उपयोग लाठीचार्ज भी किया
इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) में जारी अनियमितताओं के खिलाफ एनएसयूआइ ने गुरुवार को करीब डेढ़ घंटे तक हंगामेदार प्रदर्शन किया। हंगामा ज्यादा बढ़ने पर पुलिस को वाटर कैनन का उपयोग करने के साथ ही लाठीचार्ज का भी प्रयोग करना पड़ा। एनएसयूआई के प्रदर्शन को देखते हुए यहां पहले ही पांच पुलिस थानों का पुलिस बल तैनात किया गया था।
छात्र संगठन एनएसयूआई ने गुरुवार को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का घेराव किया । छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर एनएसयूआई का प्रदर्शन रहा। भारी पुलिस बल भी तैनात था। जहां छात्र नेताओं को पुलिस ने खदेड़ दिया। यहां तक की पुलिस को वाटर कैनन का सहारा लेना पड़ा बावजूद इसके छात्र नेता नारेबाजी करते रहे थोड़ी देर बाद पुलिस ने इन्हें हिरासत में लिया।
एनएसयूआई ने रिजल्ट में गड़बड़ी, परीक्षा शेड्यूल में देरी, रिव्यू रिवेल्यूएशन फॉर्म फीस कम करने, जर्जर शिक्षण भवनों की मरम्मत सहित अन्य कई आरोप लगाए।विश्वविद्यालय की अव्यवस्थाओं और अन्य गंभीर मुद्दों को भी उठाए। जाएगा। एनएसयूआई पदाधिकारियों ने बताया कि विश्वविद्यालय एग्जाम शेड्यूल का पालन करने, समय पर एग्जाम कराने, रिजल्ट की गड़बड़िया को रोकने, सीयूईटी की लेटलतीफी दूर करने, रिव्यू – रिवेल्यूएशन की फीस कम करने, कोर्स पूरा होने के बाद 10 दिन में मार्कशीट और डिग्री देने, विश्वविद्यालय में खाली पदों पर कर्मचारियों की भर्ती करने, यूटीडी के विभिन्न विभागों के जर्जर भवन, लैब, वर्कशॉप की मरम्मत सहित अन्य मामलों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.