जबलपुर। अंधमूक बाइपास के पास खड़ी एक स्कूटी में नागिन घुसी गई। स्कूटी मालिक उसके निकालने की कोशिश करते रहे पर नागिन हेडलाइट के नीचे कुंडली मार कर बैठ गई थी। आस-पास से गुजर रहे लोगों को स्कूटी में नागिन के होने की सूचना मिली, तो वह भी खड़े हो गए।
स्थानीय लोगों ने पास के एक मैकेनिक को बुलाकर नागिन को निकालने कहा। मैकेनिक ने भी नागिन होने की बात कहकर हाथ खड़े कर दिए। आनन-फानन में स्कूटी मालिक ने सर्पमित्र गजेंद्र दुबे को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सर्पमित्र ने सावधानीपूर्वक स्कूटी की हेडलाइट खोली और नागिन को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।
तीन फीट लंबी थी नागिन
सर्पमित्र गजेंद्र दुबे ने बताया कि अंधमूक बाइपास के पास के बिना नंबर की सिविल लाइन निवासी अशोक ग्रोवर की स्कूटी खड़ी थी। स्कूटी में तीन फीट लंबी नागिन प्रवेश कर कर थी, जिसे सावधानीपूर्वक पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया। नागिन कोबरा प्रजाति की थी, जिसमें काफी जहर होता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.