इंदौर। श्रावण सोमवार एवं नाग पंचमी के दौरान उज्जैन से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों के अतिरिक्त दबाव को देखते हुए इंदौर से नई दिल्ली एव डॉ. आंबेडकर नगर से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराए के साथ किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 09331 इंदौर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 21 अगस्त को इंदौर से शाम 4.20 बजे चलकर शाम 5.45 बजे उज्जैन होते हुए 22 अगस्त को सुबह 5 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में यह ट्रेन 22 अगस्त को नई दिल्ली से सुबह 7.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन शाम 6.35 पहुंचेगी। इसके बाद रात 8.15 बजे इंदौर पहुंचेगी।
दोनों दिशाओं में ये रहेंगे रूट
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुरसिटी, भरतपुर एवं मथुरा जं. स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
इसी तरह सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 09333 डा. आंबेडकर नगर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 22 अगस्त को डा. आंबेडकर नगर से शाम 3.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के इंदौर, उज्जैन होते हुए 23 अगस्त को सुबह 5 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में यह ट्रेन 23 अगस्त को नई दिल्ली से सुबह 7.30 बजे चलकर उज्जैन, इंदौर होते हुए रात 9 बजे डा. आंबेडकर नगर पहुंचेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.