बुरहानपुर। प्रत्येक मतदाता लोकतंत्र का महत्वपूर्ण पिलर है। इस महापर्व में सबका आहुति देना जरूरी है। तभी हम प्रदेश और देश में स्थिर सरकार बनाकर बेहतर भविष्य की परिकल्पना कर सकते हैं। इसलिए आप खुद भी मतदान करें और अपने मित्रों, रिश्तेदारों व पड़ोसियों को भी मतदाता परिचय पत्र बनवाने के लिए प्रेरित करें।
यह बात शनिवार को अपर कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी शंकरलाल सिंगाड़े ने सैफी गोल्डन जुबली कादरिया कालेज के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही। कालेज प्रबंधन और जिला प्रशासन के सहयोग से नईदुनिया ने अपने अभियान ‘आओ मतदाता बनें’ के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया था। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, कटवाने अथवा स्थान परिवर्तन के लिए उपयोग होने वाले फार्म छह, सात और आठ के बारे में भी विस्तार से बताया। इस दौरान कालेज प्रबंधन समिति के मंसूर सेवक, तसनीम मर्चेंट, मोहम्मद मर्चेंट, प्राचार्य आइए सिद्दीकी, प्रोफेसर इस्माइल बफाती, आशीष राठौर, जयश्री जाधव, रितु मालवीय, निखत यास्मीन, फैजान खान आदि मौजूद थे।
नाम कटवाना भी उतना ही महत्वपूर्ण
अपर कलेक्टर ने विद्यार्थियों से कहा कि जितना महत्वपूर्ण मतदाता सूची में नाम जुड़वाना है, उतना ही महत्वपूर्ण कहीं और निवास करने पर नाम कटवाना भी है। ऐसा नहीं करने पर अनावश्यक सूची में नाम दर्ज रहता है, जिससे मतदान के प्रतिशत का सही आंकड़ा सामने नहीं आ पाता। निर्वाचन आयोग ने अब स्मार्ट वोटर कार्ड बनाना शुरू कर दिया है। इससे अन्यत्र निवास करने पर मतदाता को नया कार्ड बनवाने की आवश्यकता नहीं रहती। सिर्फ उसका पता बदल जाता है। एक अक्टूबर को अठारह साल पूर्ण कर रहे युवा अभी आवेदन कर अपना नाम जुड़वा सकते हैं। आयोग ने अब एक साल पहले भी नाम जोड़ने के लिए आवेदन जमा करने की सुविधा दे दी है।
जानकारी का उपयोग भी करें
कालेज प्रबंध समिति के मोहम्मद मर्चेंट ने कहा कि शिविर में जो जानकारी दी गई है, उसका उपयोग करना भी जरूरी है, तभी यह सार्थक सिद्ध होगी। मंसूर सेवक ने कहा कि जिला प्रशासन के माध्यम से विद्यार्थियों को बेहद महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। कार्यक्रम के प्रारंभ में कालेज प्रबंधन ने अपर कलेक्टर का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
विद्यार्थियों ने कहा
जागरूकता शिविर में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। मैं अपना मतदाता कार्ड बनवाने के साथ ही अपनी सहेलियों से भी मतदाता कार्ड बनवाने के लिए कहूंगी। – मेहविश खान, छात्रा
आने वाले चुनाव में मैं आवश्यक रूप से मतदान करूंगा। आज हमने अपने वोट का महत्व जाना है। अपने परिवार के सदस्यों को भी मतदान करने के लिए कहूंगा। – मोहम्मद हसनैन, छात्र
निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई आनलाइन सुविधा की जानकारी बहुत अच्छी लगी। साथ ही सिविजिल एप के संबंध में जानकारी मिली। मित्रों से इसे साझा करूंगा। – जुनैद बख्श, छात्र
नईदुनिया का यह अभियान बेहद महत्वपूर्ण और अच्छा है। समाज में मतदान को लेकर जागरूकता आने से निश्चित रूप से जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ेगा। – आशीष राठौर, प्रोफेसर
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.