बाग। धार जिले के बाग थाने के ग्राम खेरवा में मधुमक्खी का छत्ता तोड़ने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान मधुमक्खियां भड़क उठीं और आक्रमण कर दिया, जिससे मौके पर एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 3 गंभीर रूप से घायल हो गए।
दवाई स्प्रे के बाद भड़ कई मधुमक्खियां
सहायक उप निरीक्षक राजेश चौहान ने बताया कि बाग थाना क्षेत्र के ग्राम खेरवा में कुछ लोग जंगल में एक पेड़ पर लगे मधुमक्खी के छत्ते से शहद निकालने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान शहद निकालने वाले लोगों ने दवाई का स्प्रे किया। इस वजह से मधुमक्खियां भड़क गई और आक्रमण कर दिया।
उपचार के लिए बड़वानी किया गया रेफर
पेड़ से मधुमक्खियों ने उड़कर लोगों को निशाना बनाया जिससे खेरवा निवासी 55 वर्षीय बोंदरसिंह पिता शेरसिंह के मुंह पर बड़ी संख्या में मधुमक्खी ने डंक मारा। जिसमें बोंदरसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हमले में तीन अन्य लोग घायल हुए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बड़वानी के जिला चिकित्सालय के लिए भेजा गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.