आगर-मालवा,09 अगस्त/ कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी केएल कुम्भकार द्वारा गत दिवस सोयत, मोड़ी, जाख में 5 खाद्य प्रतिष्ठानों से 17 एमएफटीएल से प्राथमिक जांच की गई। जिसमे दूध, घी, पिंगल , सेव, किशमिश, चिप्स, कुरकुरे, मसाले, टोमाटो सॉस, दाल, खाद्य तेल शामिल है। उक्त नमूने में 3 अवमानक पाए गए।
सूचना के आधार बाबा रामदेव दूध डेयरी सोयत से फ्रीज में 2 विभिन्न चैंबर में संग्रहित भैंस के दूध तथा कपील जनरल स्टोर से मसाला, पीनट्स के सैंपल जांच हेतु एकत्रित कर सम्पूर्ण जांच हेतु राज्य खाद्य लैब भोपाल भेजे गए। जांच रिपोर्ट एवं विवेचना निष्कर्ष के आधार पर आगामी कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।
Related Posts
अवधि व्यतीत मसाले, घी, सरसो तेल, मिर्ची पाउडर, चिप्स मसाला, पीनट्स लगभग 17.5 किलो कीमत 3850 रुपए का नष्ट करवाया गया। साथ ही खाद्य कारोबारियों को खाद्य कारोबार अनुसार खाद्य लाइसेंस पंजीयन तथा फूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड बनवाने के बाद ही कारोबार करने एवं खाद्य लाइसेंस की प्रति दुकान या खाद्य सामग्री के परिवहन करने वाले वाहन में चस्पा करने हेतु निर्देशित किया।
बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए दुकान परिसर में नियमित साफ-सफाई बनाए रखने, खाद्य सामग्री ढंक कर रखने के निर्देश दिए। इस दौरान कामियां पाए जाने पर 03 प्रतिष्ठान संचालको को सुधार नोटिस दिया गया।