शिवराज सिंह चौहान ने जनता से मांगा आशीर्वाद कहा आप मुझे फिर से मुख्यमंत्री बनायेंगे और मोदी जी को प्रधानमंत्री
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बाबा बैजनाथ में 19.80 करोड़ के विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यां का किया भूमि-पूजन
बाबा बैजनाथ लोक होगा भव्य निर्माण
बाबा बैजनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना की
आगर-मालवा, 02 अगस्त/विकास पर्व अन्तर्गत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज आगर-मालवा पहुंचकर प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ मंदिर में 19.80 करोड़ के विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यां का भूमि-पूजन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि महाँकाल लोक की तर्ज पर बाबा बैजनाथ लोक का भव्य निर्माण करवाया जाएगा। सर्वप्रथम मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंदिर में पहुंचकर बाबा बैजनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना की तथा प्रदेशवासियों के लिए मंगलकामना की।
इस अवसर पर जल संसाधन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग मंत्री तुलसी सिलावट, जिला खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, सुसनेर विधायक विक्रम सिंह राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मुन्नाबाई भेरुसिंह चौहान, पूर्व विधायक गोपाल परमार, लालजीराम मालवीय, श्रीमती रेखा रत्नाकर, बद्रीलाल सोनी, जिलाध्यक्ष चिंतामण राठौर उदय सिंह यादव,आगर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कमिश्नर राजस्व संभाग उज्जैन डॉ. संजय गोयल, कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक संतोष कौरी, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ की 15 महिनें की सरकार पर भी निशाना साधा