भोपाल। गांधी मेडिकल कालेज (जीएमसी) से गायनेकोलाजी में पीजी तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रही 27 वर्षीय डाक्टर सरस्वती बाला ने रविवार रात अपने घर में खुदकुशी कर ली। पुलिस का दावा है कि उन्होंने एनेस्थीसिया का ओवर डोज इंजेक्शन लेकर यह जानलेवा कदम उठाया। पुलिस को मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बेंगलुरु से स्वजन मंगलवार को भोपाल पहुंचेगे जिसके बाद पोस्टमार्टम होगा।
कोहेफिजा थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया ने बताया कि बीडीए कालोनी कहकशा अपार्टमेंट कोहेफिजा निवासी डॉ. सरस्वती बाला (27) मूलत: आंध्र प्रदेश की रहने वाली थी, कुछ साल पहले पूरा परिवार बेंगलुरु आकर रहने लगा है। बाला यहां गांधी मेडिकल कॉलेज में गायनेकोलाजी में पीजी तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहीं थी।
वह अपने पति जयवर्धन चौधरी के साथ रह रही थीं। पति जयवर्धन फिलहाल बेरोजगार हैं और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। दोनों ने 2021 में परिवार की सहमति से शादी की थी। सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे बेंगलुरु में रहने वाला भाई सरस्वती को उनके मोबाइल पर फोन कर रहा था, जब उन्होंने काल रिसीव नहीं किया तो बहनोई जयवर्धन फोन कर बात करने को कहा। जब जयवर्धन बेडरूम में पहुंचे तो सरस्वती अपने बेड पर बेसुध हालत में पड़ी थी। उसके कलाई पर सिरिंज लगी थी और पास इंजेक्शन के तीन बायल पड़े थे।
उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया बाद में सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को डाक्टर सरस्वती के बेडरूम से बेहोशी की दवाइयां व इंजेक्शन की शीशी मिली है। आशंका जताई जा रही है कि सरस्वती ने इन दवाइयों का ओवरडोज लेकर यह कदम उठाया है। वह तीन भाई-बहन है, उसके पिता और भाई बेंगलूरू में ठेकेदारी करते हैे। जबकि पति अनंतपुर आंध्र प्रदेश का रहने वाला है।
गर्भवती थी महिला डाक्टर
शाहजहांनाबाद एसीपी उमेश तिवारी ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला है कि मृतका सरस्वती की शादी वर्ष 2021 में जयवर्धन चौधरी से हुई थी। वह वर्तमान में करीब 14 सप्ताह की गर्भवती थीं। पुलिस को मृतका के पास व उनके बेडरूम से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
फिलहाल मृतका के स्वजनों के आने के बाद पति के बयान दर्ज होंगे, तब कारण सामने आ सकता है। फिलहाल कारण सामने नहीं आया है।
पुलिस उसके साथ पढ़ने डॉक्टरों से पूछताछ कर खुदकुशी के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। अस्पताल से पुलिस जानकारी मांगी है। बताया जा रहा है कि वह एक बैच पीछे चल रही थी, उसकी थिसीस भी चल रही थी। इन सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.