भोपाल। सूखीसेवनिया थाना क्षेत्र के बालमपुर घाटी के मोड़ पर शुक्रवार रात करीब सवा ग्यारह एक ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मारी। इस हादसे में कार चकनाचूर हो गई। वहीं एक और तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक एसयूवी में टक्कर मारने के बाद पहाड़ी से टकराकर पलट गया। ट्रक की चपेट में एक बाइक भी आ गई। हादसे में भोपाल से उदयपुरा रायसेन जा रही बाइक सवार महिला पल्लवी मेहरा की मौत हो गईं। जबकि ट्रक ने जिस कार को टक्कर मारी है, उस पर जिला उपाध्यक्ष भाजपा जिला रायसेन लिखा है। कार में सवार घायलों को उनके स्वजन विदिशा अस्पताल लेकर से रवाना हुए हैं। थाना प्रभारी सूखीसेवनिया ने हादसे में बाइक सवार महिला की मौत की पुष्ठि कर दी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
थानाप्रभारी सूखीसेवनिया भरत सिंह राजपूत ने बताया कि शुक्रवार रात करीब सवा ग्यारह बजे के करीब बालमपुर घाटी पर भोपाल-विदिशा मार्ग पर एक ट्रक ने पीछे से कार को टक्कर मारी। कार पर जिला उपाध्यक्ष भाजपा रायसेन लिखा है। उसमें करीब तीन लोग सवार थे, जो हादसे में घायल हो गए। उनको परिवार के लोग विदिशा लेकर रवाना हुए हैं। वहीं एक अन्य ट्रक ने एसयूवी को टक्कर मारी है और वह आगे जाकर पहाड़ी से टकराकर पलट गया। इसमें एसयूवी में सवार सभी लोग सुरिक्षत है। हादसे में आगे चल रहे बाइक सवार चपेट में आए हैं। इसमें उदयपुर रायसेन जिले की रहने वाली महिला पल्लवी मेहरा की मौत हुई थी। वहीं बाइक पर महिला के साथ मौजूद हल्के राम को सिर में चोट लगी है। महिला के शव को हमीदिया अस्पताल भिजवाया है। बाकी ट्रक और कार को रास्ते हटाकर यातायात चालू किया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.