इंदौर। दुष्कर्म के आरोपित युसूफ को सजा देने की मांग कर रहवासियों ने प्रदर्शन किया। हाथों में पर्चे लेकर पहुंचे सैकड़ों युवाओं ने युसूफ को फांसी की सजा देने की मांग की। युसूफ पर आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोप है। लसूड़िया थाना पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
खजराना निवासी युसूफ ने मजदूर परिवार की आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था। युसूफ ठेकेदार है और सिंगापुर टाउनशिप में उसका काम चल रहा था। युसूफ ने बच्ची को रुपये देकर धमकाया कि किसी को बताना नहीं। घटना से नाराज रहवासी गुरुवार शाम रीगल तिराहा पहुंचे और युसूफ को कड़ी सजा देने की मांग की।
पर्चों पर लिखे थे ये नारे
युवाओं के हाथों में ‘गुस्ताख ए बलात्कार की एक ही सजा, फांसी की सजा-फांसी की सजा, मेरी आठ साल की गुड़िया को न्याय दो, युसूफ को फांसी दो, सिंगापुर टाउनशिप की बेटी को न्याय दो, लाडली भानजी है परेशान, मामाजी कब ध्यान दोगे।’ जैसे नारे लिखे पर्चे थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.