मुंबई (Mumbai) के ट्रैफिक कंट्रोल रूम (Traffic Control Room) को धमकी भरा संदेश मिला है, जिसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) निशाने पर हैं। इन दोनों नेताओं की हत्या की धमकी दी गई है। यही नहीं, आरोपियों ने 26/11 जैसे आतंकी हमले के लिए तैयार रहने की भी धमकी दी।
मुंबई पुलिस ने मंगलवार को बताया कि ट्रैफिक कंट्रोल रूम में धमकी भरा संदेश आया। आरोपी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निशाने पर हैं। अधिकारी ने आगे बताया कि सिर्फ दो नेताओं को निशाना बनाने की नहीं बल्कि आरोपी ने 26/11 जैसे आतंकी हमले के लिए तैयार रहने की भी धमकी दी है।
मुंबई पुलिस ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 509 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि इससे पहले इसी साल की 22 मई को भी मुंबई पुलिस को एक धमकी भरा मैसेज भेजा गया था।
इसमें एक शख्स ने लिखा था कि वो जल्द ही मुंबई में विस्फोट करने वाला है। वहीं, इस धमकी भरे मैसेज से पुलिस अलर्ट हो गई थी और व्यक्ति की पहचान कर उससे घंटों तक पूछताछ की गई थी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.