बिलासपुर। सिगगिट्टी क्षेत्र में बिजली समस्या के साथ करेंट का भी खतरा मंडरा रहा है। इस क्षेत्र में स्थित गोविंद नगर के आदर्श मोहल्ले में बांस के जरिए घरों तक कनेक्शन गया है। बरसात के कारण मिट्टी गिली होते ही बांस झुक गए है और तार जमीन छू रहे हैं। यह अव्यवस्था बिजली कंपनी के अधिकारियों को नजर नहीं आ रही।
शहर में बिजली सप्लाई व्यवस्था सही नहीं है। एक तरह लोंग बत्ती गुल से त्रस्त है। वहीं इससे जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्य ठप पड़े हैं। अभी भी कई मोहल्ले व कालोनियां ऐसी है, जहां ट्रांसफार्मर व बिजली के खंभे नहीं है। जिसके चलते बांस या पेड़ों में बिजली तार बांधकर कनेक्शन देने की व्यवस्था की गई है। जबकि उपभोक्ताओं के द्वारा कई बार आवेदन दिए जा चुके हैं।
इसके बाद भी उनकी इस समस्याएं दूर नहीं हो रही है। इन्हीं में एक सिरगिट्टी क्षेत्र का आदर्श मोहल्ला है, जहां 50 से अधिक मकान है। इन घरों तक बांस के सहारे बिजली कनेक्शन पहुंचा है। यह स्थिति कई सालों से हैं। चूंकि मकान में रहने के लिए बिजली तो जरूरी है। बरसात के कारण इस क्षेत्र में अधिकांश बांस झूक गए। इसके कारएा बिजली तार भी जमीन छू रहे हैं।
इसके कारण कभी भी तार में करेंट आने का खतरा है। यह जानते हुए भी बिजली कंपनी इस समस्या का समाधान नहीं कर रही है। बताया गया कि बिजली के खंभे लग गए हैं। लेकिन, कंपनी तार को इनमें शिफ्ट नहीं कर रही है। इस कार्य को पूरा करने के लिए बेवजह टालमटोल किया जा रहा है। जबकि उपभोक्ताओं के द्वारा कई बार इसकी शिकायत और खतरे की सूचना संबंधित जोन के अधिकारी को दे चुके हैं।
मौके पर पहुंचने के बाद केवल मुआयना किए और लौट गए। जिसके चलते उपभोक्ता नाराज है। मालूम हो कि पिछले दिनों इस क्षेत्र के रहवासियों ने बिजली बंद की समस्या को लेकर सब स्टेशन कार्यालय में जमकर हंगामा किया था। इसके अलावा सहायक अभियंता को हटाने की मांग भी की गई। हालांकि बिजली समस्या समाप्त करने के लिए 15 दिन की मोहलत दी गई है। यदि इस अवधि में भी समस्य दूर नहीं होती है तो उपभोक्ता चक्काजाम करेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.