Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
त्योहारी सीजन पर मुंबई में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 30 दिनों तक ड्रोन पर बैन पेशे से टीचर, पिता प्रिंसिपल… कौन हैं विकास यादव की 26 साल छोटी पत्नी हर्षिका यादव? भारत के खजाने में विदेशी पूंजी की बरसात, गोल्ड भंडार में भी हुआ इजाफा; कंगाल पाकिस्तान का ये रहा हाल सिर्फ एक क्लिक में घर बैठे जानें आधार कार्ड असली है या नकली! अपनाएं ये आसान स्टेप्स 7 सितंबर से पितृपक्ष शुरू, पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए, ऐसे करें सही विधि से जल अर्पण सेना का वो जवान, जिसने एशिया कप में टीम इंडिया को खून के आंसू रुलाए टैरिफ विवाद के बीच ट्रंप को PM मोदी का पहला जवाब, क्या खत्म हो गई कड़वाहट? ट्रंप नहीं आएंगे तो मोदी भी नहीं जाएंगे, PM का US न जाना किस बात का संकेत? पाकिस्तान को 2012 में एशिया कप जिताने वाला गेंदबाज, जो अचानक गायब हो गया! Fitness Tips: 30 दिन में मिलेगी टोंड बॉडी, ट्रेनर के बताए इन पांच टिप्स को करें फॉलो

जब अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या के करियर को लेकर कही ऐसी बात, पिता से सहमत नहीं थे अभिषेक!

1

 बच्चन परिवार किसी ना किसी वजह के चलते हमेशा सुर्खियां बटोरता रहता है. अमिताभ बच्चन के परिवार में एक से बढ़कर एक कलाकार मौजूद हैं. खुद बिग बी जहां हिंदी सिनेमा का एक मजबूत हिस्सा हैं, वहीं बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी अपनी अदाकारी से सभी के दिलों पर राज किया है. ऐश्वर्या ने खुद को एक ग्लोबल सुपरस्टार के रूप में साबित किया है. वह अपनी सुंदरता, दिमाग और एक्टिंग टैलेंट के लिए दुनिया भर में जानी जाती हैं. लेकिन एक बार अमिताभ ने ऐश्वर्या के हॉलीवुड करियर को लेकर एक बात कही थी, जिसपर अभिषेक अपने पिता से सहमत नहीं थे.

ऐश्वर्या ने सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी दमदार अदाकारी का लोहा मनवाया है. हॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म ब्राइड एंड प्रिज्युडिस थी. 2004 में आई यह फिल्म जेन ऑस्टेन के क्लासिक नोवल प्राइड एंड प्रिज्युडिस का रूपांतरण थी. ऐश्वर्या का हॉलीवुड डेब्यू बॉलीवुड में चर्चा का विषय बन गया था, यहां तक कि अमिताभ बच्चन ने भी इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया वक्त की थी.

ऐश्वर्या के हॉलीवुड करियर पर अमिताभ की राय

साल 2004 में करण जौहर ने अपने शो कॉफी विद करण में ऐश्वर्या राय को बुलाया था. उन्होंने ऐश्वर्या के हॉलीवुड में काम करने पर कलाकारों के रिएक्शन का एक मोंटाज दिखाया और वह वीडियो आज भी वायरल है. जब उनसे पूछा गया कि क्या ऐश्वर्या हॉलीवुड में कामयाब होंगी, तो अमिताभ बच्चन ने कहा, “वह एक निश्चित दूरी तय करेंगी, लेकिन फिर एक सीमा होगी.”

अभिषेक बच्चन ने कहा, “हां, वह बहुत टैलेंटेड हैं, एक शानदार प्रोफेशनल हैं और साथ काम करने के लिए एक बेहतरीन इंसान हैं.” उस समय अभिषेक की ऐश्वर्या से शादी नहीं हुई थी. ज़ायद खान ने कहा, “मुझे लगता है कि उनमें एक यूनिवर्सल अपील है.” एकता कपूर ने कहा, “मुझे नहीं पता कि वह ऐसा करेंगी या नहीं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह ऐसा करेंगी क्योंकि मेरा पहला काम उनके साथ था, इसलिए मैं उनके लिए प्रार्थना करती हूं.”

सुष्मिता सेन ने किया था सपोर्ट

शबाना आज़मी ने कहा, “मुझे लगता है कि उनके पास वो सब कुछ है जो ज़रूरी है, लेकिन यह उन्हें ही तय करना है कि वह वहां जाना चाहती हैं या यहां रहकर ज़्यादा सुरक्षित महसूस करती हैं. सुष्मिता सेन ने कहा, “उन्हें बॉलीवुड को हॉलीवुड तक ले जाने वाली एक ऐसी हस्ती के रूप में पेश किया जा रहा है, और इसी वजह से मैं चाहती हूं कि ऐसा हो.”

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.