बच्चन परिवार किसी ना किसी वजह के चलते हमेशा सुर्खियां बटोरता रहता है. अमिताभ बच्चन के परिवार में एक से बढ़कर एक कलाकार मौजूद हैं. खुद बिग बी जहां हिंदी सिनेमा का एक मजबूत हिस्सा हैं, वहीं बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी अपनी अदाकारी से सभी के दिलों पर राज किया है. ऐश्वर्या ने खुद को एक ग्लोबल सुपरस्टार के रूप में साबित किया है. वह अपनी सुंदरता, दिमाग और एक्टिंग टैलेंट के लिए दुनिया भर में जानी जाती हैं. लेकिन एक बार अमिताभ ने ऐश्वर्या के हॉलीवुड करियर को लेकर एक बात कही थी, जिसपर अभिषेक अपने पिता से सहमत नहीं थे.
ऐश्वर्या ने सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी दमदार अदाकारी का लोहा मनवाया है. हॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म ब्राइड एंड प्रिज्युडिस थी. 2004 में आई यह फिल्म जेन ऑस्टेन के क्लासिक नोवल प्राइड एंड प्रिज्युडिस का रूपांतरण थी. ऐश्वर्या का हॉलीवुड डेब्यू बॉलीवुड में चर्चा का विषय बन गया था, यहां तक कि अमिताभ बच्चन ने भी इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया वक्त की थी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.