Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
त्योहारी सीजन पर मुंबई में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 30 दिनों तक ड्रोन पर बैन पेशे से टीचर, पिता प्रिंसिपल… कौन हैं विकास यादव की 26 साल छोटी पत्नी हर्षिका यादव? भारत के खजाने में विदेशी पूंजी की बरसात, गोल्ड भंडार में भी हुआ इजाफा; कंगाल पाकिस्तान का ये रहा हाल सिर्फ एक क्लिक में घर बैठे जानें आधार कार्ड असली है या नकली! अपनाएं ये आसान स्टेप्स 7 सितंबर से पितृपक्ष शुरू, पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए, ऐसे करें सही विधि से जल अर्पण सेना का वो जवान, जिसने एशिया कप में टीम इंडिया को खून के आंसू रुलाए टैरिफ विवाद के बीच ट्रंप को PM मोदी का पहला जवाब, क्या खत्म हो गई कड़वाहट? ट्रंप नहीं आएंगे तो मोदी भी नहीं जाएंगे, PM का US न जाना किस बात का संकेत? पाकिस्तान को 2012 में एशिया कप जिताने वाला गेंदबाज, जो अचानक गायब हो गया! Fitness Tips: 30 दिन में मिलेगी टोंड बॉडी, ट्रेनर के बताए इन पांच टिप्स को करें फॉलो

7 साल बाद चीन दौरे पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक जारी, रूस समेत 20 से ज्यादा देशों का जमावड़ा

159

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय चीन दौरे पर हैं. यहां वे SCO की मीटिंग में हिस्सा लेने वाले हैं. इस मीटिंग में 20 से ज्यादा देश शामिल हो रहे हैं. समिट में पीएम मोदी चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से मुलाकात की, जबकि सोमवार को उनकी मुलाकात रूसी राष्ट्रपति पुतिन से तय है. चीनी राष्ट्रपति और पीएम मोदी की मुलाकात 7 सालों बाद हुई. यही कारण है कि इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. अमेरिकी टैरिफ के बीच चीन के साथ भारत की नजदीकी पर पूरी दुनिया की नजर है.

तिआनजिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक शुरू हो गई है. यह बैठक यिंगबिन होटल में चल रही है जो लगभग 40 मिनट तक चलने वाली है. इस बैठक में कई मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है.

7 साल चीन पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे 7 सालों के बाद चीन दौरे पर गए हैं. जून 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद भारत और चीन के बीच संबंध काफी खराब हो गए थे. हालांकि हाल के दिनों में चीन और भारत के संबंध एक बार फिर ठीक करने की कवायद की जा रही है. इस यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को कम करना भी है.

रेड कारपेट पर हुआ मोदी का स्वागत

7 साल बाद चीन में एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में रेड कारपेट बिछाया गया. तियानजिन एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का पारंपरिक नृत्य से स्वागत किया गया. ट्रम्प की तरफ से भारत पर 50%, चीन पर 30%, कजाकिस्तान पर 25% समेत बाकी SCO देशों पर भी हाई टैरिफ लगाया है. ऐसे में इस SCO बैठक में टैरिफ को लेकर भी बातचीत की जा सकती है.

कुछ देर में होगी मोदी और जिनपिंग की मुलाकात

चीन के तियानजिन शहर में अब से कुछ देर बाद पीएम मोदी और जिनपिंग में द्विपक्षीय वार्ता हो रही है. SCO समिट में भारत-रूस-चीन समेत दुनिया के 20 से ज्यादा देशों का जमावड़ा लगा हुआ है. अमेरिका के टैरिफ के बीच ये मुलाकात बेहद खास मानी जा रही है.

इन मुद्दों पर हो सकती है बात

इसके अलावा यहां सीमा पर शांति, यूक्रेन युद्ध समेत कई मुद्दों पर बात होगी. नए आर्थिक समीकरण पर भी चर्चा की जा सकती है. मुलाकात के दौरान चीनी एप्स पर बैन हटाने को लेकर भी बातचीत की जा सकती है. मोदी-जिनपिंग मुलाकात से पहले SCO का एजेंडा साफ है. SCO में और एकता लाने पर जोर होगा. SCO क्षेत्रीय शांति और विकास पर जोर देगा. SCO में 10 साल के विकास एजेंडा पर चर्चा होगी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.