7 साल बाद चीन दौरे पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक जारी, रूस समेत 20 से ज्यादा देशों का जमावड़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय चीन दौरे पर हैं. यहां वे SCO की मीटिंग में हिस्सा लेने वाले हैं. इस मीटिंग में 20 से ज्यादा देश शामिल हो रहे हैं. समिट में पीएम मोदी चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से मुलाकात की, जबकि सोमवार को उनकी मुलाकात रूसी राष्ट्रपति पुतिन से तय है. चीनी राष्ट्रपति और पीएम मोदी की मुलाकात 7 सालों बाद हुई. यही कारण है कि इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. अमेरिकी टैरिफ के बीच चीन के साथ भारत की नजदीकी पर पूरी दुनिया की नजर है.
तिआनजिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक शुरू हो गई है. यह बैठक यिंगबिन होटल में चल रही है जो लगभग 40 मिनट तक चलने वाली है. इस बैठक में कई मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.