बिहार: दो बच्चों की मां को हुआ पति के भतीजे से प्यार, कही ऐसी बात कि पंचों ने सबके सामने करवाया दी नाबालिग से शादी; अब सास-ससुर ने…
बिहार के खगड़िया में एक महिला की बेरहमी से पीटते और बाल पकड़कर घसीटते हुए घर से बाहर करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल है. वीडियो परबत्ता थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में जिस महिला को पीटा जा रहा है, उसका नाम कंचन देवी है.
जानकारी के मुताबिक, कंचन देवी को उसके ही कथित सास ससुर के द्वारा पीटा जा रहा है और मोहल्ले के ही किसी लड़के ने चुपके से इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. इस महिला ने नाबालिग के चलते अपने पति और बच्चों को छोड़ दिया था. अब नाबालिग के परिजन महिला कs घर से बेघर करना चाह रहे हैं, लेकिन महिला किसी भी सूरत में नाबालिग को छोड़ना नहीं चाहती.
भतीजे से कर बैठी प्यार
हालांकि पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जाएगी और दोषी लोगों पर कार्रवाई होगी. बताया जा रहा है कि कुलड़िया निवासी श्रवण कुमार शर्मा की 38 वर्षीय पत्नी कंचन देवी को अपने पति के 16 वर्षीय भतीजे से प्यार हो गया था. दरअसल श्रवण कुमार दूसरे शहर में रहकर मजदूरी किया करता था. इसी बीच महिला और नाबालिग के बीच अनैतिक संबंध स्थापित हो गया.
पति को बताया
महिला का पति प्रदेश से जब घर लौटा तो पत्नी कंचन देवी तीन दिनों तक घर से बाहर रही. जब वापस आई तो उसने पति से कहा कि मैं आपके भतीजे से प्यार करती हूं और उसी के साथ रहकर आगे की जिंदगी जीना चाहती हूं. इस पूरे मामले को लेकर काफी हाय तौबा मचा और श्रवण कुमार ने थक हारकर परबत्ता थाना में एक आवेदन दिया. उसने पुलिस को अपनी पत्नी की करतूत से अवगत कराया.
भतीजे से हुई शादी
इसके बाद ग्रामीण स्तर पर पंचायत बैठी. सरपंच सहित कई अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सामने नाबालिग भतीजे और महिला की शादी करा दी गई. जानकारी के मुताबिक, कंचन देवी को पहले से दो बच्चे भी थे, लेकिन नाबालिग के प्यार में पागल महिला ने लिखित रूप में यह बयान दिया कि उसे अपने पति और बच्चों से कोई लेना देना नहीं है. भविष्य में भी वह उनसे किसी प्रकार का रिश्ता नहीं रखेगी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.