Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
हमें धोखे से जहर खिलाया… मौत से पहले दंपत्ति ने भेजा वॉयस मैसेज, हैरान कर देगा ये डबल मर्डर केस गाजियाबाद: नाबालिग से टीचर ने दो साल तक किया हैवानियत, प्रेग्नेंट हुई तो अबॉर्शन भी कराया; ऐसे हुआ ख... जिस प्यार के लिए कराया लिंग परिवर्तन, उसी ने किन्नर के लिए छोड़ दिया साथ; लड़का से लड़की बने सन्नी क... सास को लेकर घर पहुंचा राहुल, गांव वालों ने खदेड़ा; पिता बोले- यहां क्यों आए? मन मुटाव से बड़ा महाराष्ट्र का हित….क्या फिर से साथ आएंगे उद्धव और राज? हनी ट्रैप के जरिए वसूली कर रहे गैंग का पर्दाफाश, 6 सदस्य गिरफ्तार कॉफी में नशीली चीज पिलाकर युवती से Rape की कोशिश, भाई से मिलने आई थी यूनिवर्सिटी शहद निकालने आए युवकों की दर्दनाक मौत, मंजर देखने वालों की कांप उठी रूह केजरीवाल की बेटी हर्षिता की Wedding, CM मान की पत्नी गुरप्रीत कौर ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें जालंधर के भीड़भाड़ वाले बाजार में मची अफरा-तफरी, जान बचाकर भागे लोग

राजस्थान: घर से उठाया, दुष्कर्म किया फिर कुएं में फेंका… रातभर पाइप से लटकी रही महिला, पूर्व पति ने की हैवानियत की हदें पार

6

राजस्थान के बांसवाड़ा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला के साथ उसके पूर्व पति ने पहले दुष्कर्म किया. फिर उसने महिला को एक कुंए में फेंक दिया. इसके बाद अर्धनग्न महिला पूरी रात कुंए में रही. महिला ने कुंए में लगी मोटर का पाइप पकड़ लिया था, जिस वजह से उसकी जान बच गई, लेकिन पूरी रात महिला पानी में ही तड़पती रही.

सुबह के समय कुछ महिलाएं खेत पर काम करने आईं तो उन्हें महिला की आवाज सुनाई दी, जो चिल्ला रही थी. महिलाओं ने महिला की चीखें सुनी और उसके पास गईं. इसके बाद और गांव वालों की मदद से महिला को कुएं से बाहर निकाला गया. महिला बुरी तरह से जख्मी थी, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.

पांच साल पहले हुई थी शादी

महिला के बयान के मुताबिक पुलिस ने महिला के पूर्व पति के खिलाफ, अपहरण, हत्या और यौन शोषण का केस दर्ज कर लिया. थानाधिकारी प्रकाश चंद्र मीणा ने मामले को लेकर बताया कि पीड़ित महिला को मौके से अस्पताल ले जाया गया है. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी पांच साल पहले उसके पूर्व पति से हुई थी. दोनों का एक बेटा भी है, लेकिन बाद में वह और उसका पति अलग हो गए थे.

इसके बाद महिला ने नातरा विवाह (कुछ जातियों में पत्नी अपने पति को छोड़ कर किसी अन्य पुरुष के साथ रह सकती है) कर लिया था. तब से वह अपने दूसरे पति के साथ ही रह रही थी, लेकिन गुरुवार की रात को जब महिला का दूसरा पति घर पर नहीं था. तब उसका पहला पति उसके घर आया और उसे जबरदस्ती उठाकर ले गया.

पूरी रात कुएं में तड़पती रही महिला

महिला के पूर्व पति ने पहले उसका यौन शोषण किया. फिर उसे मारने की इरादे से कुएं में फेंक दिया. यही नहीं उसने महिला के ऊपर कुएं में एक बड़ा सा पत्थर भी फेंक कर मारा था. महिला के पूर्व पति को लगा कि महिला मर गई. इसलिए वह मौके से फरार हो गया था. कुएं में फेंका पत्थर महिला के सिर पर लगा था, जिससे उसे काफी चोट लगी. हालांकि महिला ने कुएं में मोटर की पाइप पकड़ ली और पूरी रात कुएं में तड़पती रही. फिर सुबह गांव वालों ने महिला को कुएं से बाहर निकाला.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.