उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में बिरसिंहपुर पाली थाना क्षेत्र में अज्ञात युवक का शव नाले के पास मिला है। आपको बता दें कि युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और जांच में जुट गई है।
शनिवार को बिरसिंहपुर पाली के गजरा नाले के पास शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी बताया जा रहा है कि यह शव चार से पांच दिन पुराना है, अभी युवक की पहचान नहीं हो सकी है। बिरसिंहपुर थाना पुलिस का कहना है कि अज्ञात युवक की लाश मिली है। युवक की उम्र लगभग 25 वर्ष है युवक की पहचान के लिए पुलिस टीम जुट गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.