जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान होने जा रहा है. चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर शोर प्रचार प्रसार में जुट गई है. सूबे में लगातार रैलियों का दौर जारी है. इस बीच बीजेपी की प्रवक्ता शाजिया इल्मी का बयान सामने आया है. बीजेपी के घोषणा पत्र को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी के इस घोषणापत्र में दिखाया गया है कि हम घाटी में क्या बदलाव लाए हैं. प्रवक्ता ने कहा कि हमें घोषणापत्र को हर घर तक ले जाना चाहिए.
शाजिया इल्मी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हम विकास का नया युग देख रहे हैं. अब तक यहां लगातार तीन परिवार राज करते रहे हैं. लेकिन इस बार समृद्ध भविष्य के लिए वो सूबे की जनता से अपील करती हैं कि इस बार इन परिवारों को वोट न दें बल्कि प्रदेश के विकास के लिए बीजेपी के पक्ष में मतदान करें.
‘आज यहां के लोग शांति का मजा ले रहे हैं’
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने सवाल उठाए थे कि जेके में क्या हुआ, तो मैं उनसे कहना चाहती हूं कि देखिए लोग यहां शांति का आनंद ले रहे हैं, यह कैसे मुमकिन हुआ. उन्होंने कहा कि अगर हम इंद्रा या राजीव समझौते की बात करें, तो हम अतीत में नहीं जाना चाहते. आज यहां का युवा अपने विकास के लिए मौजूद है. 529 स्टार्टअप यहां हैं, आवास योजना के तहत 2 लाख 20 हजार घर बनाए गए हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि गोल्डन कार्ड या स्वास्थ्य कार्ड को लेकर कोई सवाल नहीं उठा सकता, क्यों कि इसको लेकर कुछ कानूनी दिक्कतें थीं.
‘BJP का घोषणा पत्र हर शख्स की बात करेगा’
कांग्रेस पर हमला करते हुए शाजिया इल्मी ने कहा कि राहुल संविधान की बात करते हैं, लेकिन वो एक झंडे, एक संविधान के तहत बात कर रहे हैं, विशेष संविधान या झंडे के तहत नहीं बात नहीं कर रहे. उन्होंने कहा कि अन्य सभी पार्टियों के घोषणा पत्र अलगाववाद या उनकी पार्टी के फायदे के बारे में बात करेंगे, लेकिन बीजेपी का घोषणापत्र सूबे के हर व्यक्ति की बात करेगा. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद पहली बार भारत के संविधान और तिरंगे के नीचे चुनाव हो रहे हैं. इस चुनाव के लिए कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ हाथ मिलाया है और एनसी जम्मू-कश्मीर में 370 वापस लाना चाहती है.
‘सहानुभूति कार्ड खेल रहे हैं केजरीवाल’
इसके साथ ही शाजिया इल्मी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि मुझे शर्म आ रही है कि मैं कभी इस पार्टी का हिस्सा थी. उन्होंने कहा कि सभी लोग जानते हैं कि दिल्ली में कितना बड़ा घोटाला हुआ. बीजेपी नेता ने कहा कि केजरीवाल को 5 महीने पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था, तब क्यों नहीं दिया. शाजिया इल्मी ने कहा कि केजरीवाल सिर्फ चुनाव के लिए ऐसा कर रहे हैं, वो ये सब उनकी सहानुभूति कार्ड खेलने की चाल है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.