छतरपुर: छतरपुर जिले के बमीठा थाना अंतर्गत ग्राम वरद्वाहा तपरन में आकाशीय बिजली गिरने का मामला सामने आया है। जहां सोमवार की बीती शाम बिना बारिश के अचानक बादल तड़के और आकाशीय बिजली गिरी जो छत पर आ गिरी। जहां मां-बेटी गेंहू बटोर रही थी। जहां 20 साल की बेटी ज्योति (पिता खुमान पाल) और उसकी 45 वर्षीय मां रामसखी (पति खुमान पाल) पर आकाशीय बिजली आ गिरी जिसमें मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजन दोनों को उठाकर अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने बेटी ज्योति को मृत घोषित कर दिया वहीं मां खतरे से बाहर है। बेटी का पोस्टमार्टम कर आज उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
●पहली बार बिन बरसात बिजली…
लोगों की मानें तो अब तक ऐसा पहली बार हुआ। जब आकाशीय बिजली बिना पानी बरसे गिरी हो वह भी सीधी छत पर आकर।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.