Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

तंत्र-मंत्र के नाम पर 78 लाख 71 हजार की ठगी, पुलिस ने आरोपित पिता को दबोचा, पुत्र फरार

7

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर की गाडरवारा पुलिस ने तंत्र-मंत्र, भूतबाधा के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले पिता-पुत्र में पिता यशवंत प्रजापति को गिरफ्तार किया है, पुत्र केशव राज उर्फ अमन प्रजापति की तलाश की जा रही है। पुलिस ने जालसाजों के पास से 5 लाख 40 हजार, 13 लाख 50 हजार का सोना, चांदी के जेवर, अर्टिगा कार, स्विफ्ट डिजायर कार, चार मोबाइल, बैंक खातों संबंधी दस्तावेज, विजटिंग कार्ड, पूजन सामग्री जब्‍त किए हैं। पुलिस को आरोपितों के घर की तलाशी लेने पर धारदार हथियार का जखीरा भी बरामद किया है, जिसमें 39 तलवारें, छोटे-बड़े 182 कटारें एवं 1 भाला शामिल हैं।

पूजा न होने पर एक सप्ताह में मृत्यु की बात कही थी

एसपी अमित कुमार ने बताया कि प्रार्थी जन्डेल कौरव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके चचेरे भाई राजा कौरव मिट्टी गिरने से घायल हो गए थे। वह तांत्रिक डॉ यशवंत प्रजापति के पास गए। राजा पर भूत बाधा होने की कहकर विशेष पूजा करने को कहा। पूजा न होने पर एक सप्ताह में राजा कौरव की मृत्यु हो जाने की बात कही थी।

तांत्रिक बोला-मेरे कहे अनुसार नहीं चलोगे तो मारे जाओगे

पीडि़त फिर दोबारा तांत्रिक के पास दिसंंबर 2023 में गया, तब तांत्रिक यशवंत प्रजापति ने उससे बोला कि मेरे कहे अनुसार नहीं चलोगे तो मारे जाओगे। मुझसे पूजा, पाठ करवाओ नहीं तो 3 दिन के भीतर तुम्हारे छोटे भाई की बेटी की मृत्यु हो जाएगी।

14 लाख 68 हजार नकद पूजा के रखना पड़ेगा

तांत्रिक ने कहा कि 14 लाख 68 हजार नकद पूजा के रखना पड़ेगा। 68 हजार रुपये पूजा में खर्च होंगे बाकी वापस कर देंगे। प्रार्थी के पास इतने पैसे नहीं थे, तो तांत्रिक ने पूजा पाठ करने से मना कर दिया। तुम्हारे परिवार में भूत प्रेत की बाधाएं हैं। जल्दी पूजा नहीं करवाओगे तो 3 माह में दोनों बेटे की मृत्यु हो जाएगी।

14 लाख 68 हजार लेकर तांत्रिक के घर गए

डर के कारण पैसों की व्यवस्था करके 23 दिसंंबर 2023 को यह लोग 14 लाख 68 हजार लेकर तांत्रिक के घर गए, तब तांत्रिक और बेटे केशवराज प्रजापति ने घर में बने देवी के स्थान पर रख दिए। पिता-पुत्र प्रार्थी के घर पूजा करके बोले अब कोई समस्या नहीं हैं।

तो तांत्रिक के घर ताला लगा हुआ था

जब इन लोगों ने पूजा में रखे 14 लाख वापस मांगे, तो तांत्रिक ने कहा, कि अभी 6 महीने पैसों को देवी के स्थान पर रहने दो, नहीं तो बाधाएं वापस लौट सकती हैं। 6 माह उपरांत जब 5 जून को तांत्रिक यशवंत प्रजापति के घर पैसे वापस लेने गए, तो तांत्रिक के घर ताला लगा हुआ था।

लोगों से करीबन कुल 78 लाख 71 हजार की धोखाधड़ी

तांत्रिक यशवंत प्रजापति ने सोमनाथ कौरव निवासी भमका से 16 लाख 80 हजार, राघवेन्द्र कौरव से 9 लाख 51 हजार, प्रदीप कौरव आदि को प्रेत का डर दिखाकर 12 लाख 68 हजार, संजू कौरव से 3 लाख 68 हजार, गनेश कौरव से 16 लाख 68, अनिल कौरव, 4 लाख 68 हजार तंत्र-मंत्र, भूतबाधा के नाम पर लोगों से कुल 78 लाख 71 हजार की धोखाधड़ी की है।

13 लाख 50 हजार का सोना, चांदी के जेवर जब्‍त

आरोपित ने घर की महिलाओं से परिवार परेशानी की जानकारी लेकर भूत, बाधा दूर करने की पूजा पाठ के नाम पर धोखाधड़ी करना स्वीकार किया। पुलिस टीम ने 5 लाख 40 हजार, 13 लाख 50 हजार का सोना, चांदी के जेवर, अर्टिगा कार, स्विफ्ट डिजायर कार, चार मोबाइल, बैंक खातों संबंधी दस्तावेज, विजटिंग कार्ड, पूजन सामग्री कुल कीमती करीबन 43 लाख जब्‍त किए हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.