इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर के एमजी रोड़ थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष मोनू कल्याणे की बीते दिन गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मोनू की हत्या जिन बदमाशों ने की थी, उन दोनों बदमाशों को पुलिस ने भोपाल के मंडी दीप से उनके दोस्त के घर से गिरफ्तार किया है। आपको बता दें पिछले दिनों अपनी रैली की तैयारी कर रहे भाजपा नेता की दो बदमाश अर्जुन और पीयूष ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
उसके बाद नाराज समर्थकों ने बदमाशों के घर में आग लगा दी थी और वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया था, पुलिस ने भोपाल से दोनों को पकड़ा है। वहीं पुलिस दोनों आरोपियों को इंदौर लेकर पहुंच चुकी है ,और आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
हत्या के पीछे वर्चस्व की लड़ाई की बात सामने आ रही है। जिस में एक अन्य नेता क़ा नाम भी शामिल होने की बात कही जा रही है, जिसने मोनू कल्याणे के बढ़ते कद के कारण हत्या कराई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसके बाद ही हत्या के पीछे की वजह क़ा खुलासा पुलिस करेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.