मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में स्थित रालामंडल के रिवेरा फार्म हाउस पर कुछ दिन पूर्व में रेव पार्टी आयोजित की गई थी, जहां शराब और कई तरह का नशा युवक युवतियों को परोसा जा रहा था। पुलिस के द्वारा की गई छापामार कार्रवाई के बाद पार्टी में नशा कर रहे युवक युवतियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहीं शुक्रवार को फरार चल रही कशिश बाधवानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
रालामंडल के रिवेरा फार्म हाउस में हुई रेव पार्टी में पुलिस की दबिश के बाद से फरार चल रहे तीन आरोपियों में से एक इवेंट मैनेजर कशिश वाधवानी को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी विनोद कुमार मीना ने बताया की, कुछ दिन पूर्व राला मंडल की पहाड़ी चल रही पार्टी में दबिश दी गई थी। जहां शराब सहित अन्य मादक पदार्थ जब्त किए गए थे, पूरे मामले में तीन लोग फरार चल रहे थे।
एक महिला को गिरफ्तार किया है, यह महिला प्राइवेट पार्टियों के लिए मैसेज फॉरवर्ड करती थी। पार्टी में आने के लिए लोगों को आमंत्रित करती थी, महिला ने पूछताछ में कई जगहों के नाम बताएं हैं और कई लोगों के नाम सामने आए हैं जो इस तरह के आयोजन करवाते हैं, कुछ जगह पुलिस के द्वारा चिन्हित की गई हैं, मुख्य दो आरोपी हैं जिनकी तलाश के लिए पुलिस लगी हुई है जल्दी उनको गिरफ्तार कर लेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.