जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम जारी करने में लगातार तेजी दिखाई जा रही है। शनिवार को प्रशासन ने बीबीए प्रथम वर्ष 2023-24 (एन.ई.पी.) का परीक्षा परिणाम घोषित किया। ये परिणाम भी परीक्षा के 24 घंटे के भीतर जारी किया गया। 1090 विद्यार्थियों की परीक्षा का मूल्यांकन तेज गति से करवाकर प्रशासन ने परिणाम जारी किया।
कुल परीक्षा परिणाम 81 प्रतिशत रहा। इसमें 888 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। । इस प्रकार रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा समाप्ति के दूसरे दिन परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।
विदित हो कि पूर्व में भी विश्वविद्यालय द्वारा दिनांक सात मई को बीसीए तृतीय वर्ष 2023-24 (एन.ई.पी.), दिनांक 20 मई को बीबीए तृतीय वर्ष 2023-24 (एन.ई.पी.) एवं दिनांक 05 जून, को बीबीए प्रथम वर्ष 2023-24 (एन.ई.पी.) के परीक्षा परिणाम अंतिम प्रश्न पत्र के दिन ही जारी किये गये थे।
कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय के नए पाठ्यक्रमों बीकाम, बीकाम (कम्प्यूटर एप्लीकेशन), बी.एससी (गणित समूह), बी.एससी (जीव विज्ञान समूह), एमबीए (एक्जीक्यूटिव) एवं अन्य सर्टिफिकेट, डिप्लोमा पाठ्यक्रमों को सत्र 2024-25 से शामिल किया जा रहा है। अतः विश्वविद्यालय इनकी परीक्षाओं को भी शीघ्र सम्पन्न कर शीघ्रातिशीघ्र उनके परिणाम जारी कर अपने ध्येय वाक्य ‘समय पर परीक्षा, समय पर परिणाम’ को भलीभूत करने का निरंतर प्रयास करेगा।
कुलसचिव डा.दीपेश मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रवेश संबंधी प्रक्रिया में परिणाम को लेकर कोई परेशानी न हो इसके लिए हम समय पर नतीजे देने का प्रयास कर रहे हैं।
कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा ने पुनः प्रसन्नता व्यक्त करते हुए परीक्षा एवं मूल्यांकन कार्य में संलग्न पूरी टीम को बधाई दी। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा, प्रो. आशीष शर्मा, प्रो. नरेन्द्र शुक्ला, उपकुलसचिव अभयकांत मिश्रा एवं सहायक कुलसचिव सुनीता देवड़ी आदि उपस्थित थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.