घोड़ाडोंगरी तहसील के पहाड़पुर गांव में बुधवार को खेत में करेले तोड़ने के दौरान एक युवक फिसलकर गिर गया। जिससे युवक का हाथ सांप के बिल में चला गया। सांप ने युवक के हाथ में काटा लिया। परिजनों ने युवक को गंभीर हालत में घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं परिजन सांप का दांत भी लेकर अस्पताल पहुंचे।
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, पहाड़पुर गांव में खेत में करेले तोड़ने के दौरान विजय बैरागी फिसलकर गिर गया। जिससे उसका का हाथ सांप के बिल में चला गया। जिस पर सांप ने युवक के हाथ में काटा लिया। वही सांप का दांत टूट कर युवक के हाथ में गड़ा रह गया। परिजन सांप का दांत भी लेकर अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने युवक को गंभीर हालत में घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.