ग्वालियर। शंभू बार्डर पर किसान आंदोलन के साथ ही दिल्ली-अंबाला रेल खंड के बीच रेल ट्रैक पर चल रहे इंटरलाकिंग कार्य के कारण जम्मू और पंजाब की ओर से आने वाली ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला नहीं रुक रहा है।
पिछले एक पखवाड़े से भी अधिक समय से जम्मू और पंजाब की ओर से आने वाली ट्रेनें घंटों की देरी से ग्वालियर आ रही हैं। मंगलवार को भी इस रूट की ट्रेनें ढाई से लेकर 12 घंटे की देरी से ग्वालियर आ सकीं। इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों ने अपनी यात्रा ही कैंसिल कर दी।
स्थिति यह थी कि जिस सचखंड एक्सप्रेस को सोमवार की शाम को 5:06 बजे ग्वालियर आना था, वह 12 घंटे से अधिक की देरी से मंगलवार की सुबह 5:25 बजे ग्वालियर आई।
वहीं छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 2:25 घंटे, झेलम एक्सप्रेस 6:00 घंटे, हिमसागर एक्सप्रेस 4:00 घंटे और मालवा एक्सप्रेस 7:56 घंटे की देरी से ग्वालियर आई। गौरतलब है कि इन ट्रेनों को समय पर लाने के लिए परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है, लेकिन रेल ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण ट्रेनें लेट हो ही रही हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.