जबलपुर। सरकारी वाहन से अनाज उतारने वाला वीडियो इंटरनेट मीडिया में सामने आया, जिसके बाद जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने खाद्य विभाग को इसकी जांच का जिम्मा सौंपा। जानकारी के मुताबिक बीच सड़क पर मुख्यमंत्री अन्न योजना के तहत अनाज ले जा रहे वाहन से दो कर्मचारी अनाज की बोरी उतार रहे थे। उन्होंने बोरी को पास खड़े दो पहिया वाहन में चढ़ा दिया। वाहन चालक बोरी लेकर निकल गया, इधर वाहन चालक भी मौके से रवाना हो गया। कलेक्टर दीपक सक्सेना नेबताया कि जांच के बाद ट्रक की पहचान हो गई है, जो एमपी 20 जेएच 0291 वाहन है। अब जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी।
क्या है अन्नदूत योजना
राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अन्नदूत योजना शुरू की थी। इश योजना के लिए नवंबर 2022 में कैबिनेट द्वारा मंजूरी दी गई थी। इस योजना का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को राशन की दुकानों तक पीडीएस सामान की डिलीवरी सौंपना है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.